Varun Dhawan: वरुण धवन पर मुंबई मेट्रो की फटकार, स्टंट करते वीडियो हुआ वायरल

Varun Dhawan: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी नई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें मुंबई मेट्रो संचालन प्राधिकरण द्वारा फटकार लग गई. वीडियो में वरुण मेट्रो के ओवरहेड हैंडल्स का उपयोग करते हुए पुल-अप करते दिख रहे थे.

मुंबई मेट्रो ने दी चेतावनी

View this post on Instagram

A post shared by Maha Mumbai Metro Operation Corporation Limited (@official_mmmocl)

महामुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस तरह के स्टंट के लिए डिस्क्लेमर की जरूरत होती, जैसे फिल्मों में होता है. कैप्शन में कहा गया, “हम समझते हैं कि दोस्तों के साथ मेट्रो में मजे करना कूल है, लेकिन ये हैंडल्स झूलने के लिए नहीं हैं. ऐसे कृत्य दंडनीय हैं और मेट्रो रेलवे (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) अधिनियम, 2002 के तहत जुर्माना या जेल का कारण बन सकते हैं। इसलिए मज़े करें, लेकिन सुरक्षित तरीके से.”

नेटिजन्स की प्रतिक्रिया

वरुण धवन के इस स्टंट को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ट्रोल किया. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.

‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस धमाका

वरुण हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ की सफलता को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने पहले तीन दिनों में 120 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.

हालांकि फिल्म को लेकर नेटिजन्स ने वरुण की भूमिका और अभिनय पर आलोचना की थी, लेकिन कई अभिनेता और फिल्ममेकर उनके समर्थन में आए. मुंबई मेट्रो स्टंट विवाद और फिल्म की सफलता ने वरुण को फिर से चर्चा में ला दिया है.

यह भी पढ़ें: Border 2: कभी भीड़ में खड़ी होकर देखा था दिलजीत का कॉन्सर्ट, आज बॉर्डर 2 में बनीं उनकी बहन

The post Varun Dhawan: वरुण धवन पर मुंबई मेट्रो की फटकार, स्टंट करते वीडियो हुआ वायरल appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com