Stocks in Focus: यह आईटी कंपनी जल्द करेगी अपने सबसे बड़ी डील का ऐलान, CEO ने बताया पूरा प्लान – stocks in focus coforge to announce one of its biggest deals ever in the fourth quarter ceo sudhir singh

Coforge Shares: देश की सबसे बड़ी मिडकैप आईटी कंपनी कोफोर्ज (Coforge) इस मार्च तिमाही में अब तक के सबसे बड़े डील्स में से एक का ऐलान कर सकती है। कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुधीर सिंह ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद एनालिस्ट्स के साथ आयोजित एक बैठक में यह संकेत दिया।

एनालिस्ट के एक सवाल के जवाब में सुधीर सिंह ने कहा कि कंपनी ने इस मार्च तिमाही में एलाइड वर्टिकल (हेल्थकेयर) में, जिसे आप यूके पब्लिक सेक्टर कह रहे हैं, में इस सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा सौदा साइन किया है। उन्होंने साफ किया कि फिलहाल इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, क्योंकि यह बैठक तीसरी तिमाही के नतीजों से जुड़ी हुई थी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस डील की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

कंपनी के अनुसार, हेल्थकेयर और हाई-टेक से जुड़े बिजनेस सेगमेंट अब उसकी कुल रेवेन्यू का लगभग 10.5 प्रतिशत हिस्सा बन चुके हैं। खास बात यह है कि बीते चार तिमाहियों में इन दोनों वर्टिकल्स से होने वाली आय दोगुनी हो चुकी है, जो इस सेक्टर में कंपनी की मजबूत पकड़ और बढ़ते अवसरों को दिखाता है।

मार्जिन के मोर्चे पर, कोफोर्ज के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ऑपरेटिंग मार्जिन (EBIT) को लेकर गाइडेंस दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि वह पूरे वित्त वर्ष का समापन करीब 14 प्रतिशत ऑपरेटिंग मार्जिन के साथ करेगी, जबकि लंबी अवधि में 15 प्रतिशत मार्जिन का लक्ष्य रखा गया है।

हालांकि, दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 13.4 प्रतिशत रह गया, जो पिछली तिमाही में 14 प्रतिशत था। मैनेजमेंट के अनुसार, इस गिरावट का मुख्य कारण वेतन बढ़ोतरी रहा, जिससे मार्जिन पर करीब 150 बेसिस प्वाइंट का दबाव पड़ा। इसके अलावा, हेजिंग से जुड़े नुकसान के कारण करीब 25 बेसिस प्वाइंट की अतिरिक्त मार पड़ी।

शेयर बाजार में Coforge के स्टॉक पर भी दबाव देखने को मिला। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि पूरे सप्ताह में इसमें कुल मिलाकर 4.8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com