Pre-Budget Market Strategy: Nifty बढ़ेगा किस तरफ? बजट से पहले इन स्टॉक्स पर करें फोकस – pre-budget market strategy nifty may be rangebound in budget 2026 week paytm rebound likely upside in hcl tech and techm nifty sensex

Pre-Budget Market Strategy: भारतीय स्टॉक मार्केट में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से करीब 5% डाउनसाइड टूट चुके हैं। अब आगे की बात करें तो जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवायजरी सर्विसेज के फाउंडर मिलन वैष्णव का मानना है कि निफ्टी में कुछ समय तक और गिरावट दिख सकती है। हालांकि मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर 24,500-24,750 जोन सपोर्ट का काम कर रहा है। स्टॉकवाइज उनका मानना है कि पेटीएम (Paytm) में अब सीमित गिरावट के ही आसार दिख रहे हैं तो स्विगी (Swiggy) अगर ₹296 के आस-पास अहम डबल बॉटम सपोर्ट को बचा लेता है तो इसमें अच्छी वापसी दिख सकती है। वहीं आईटी स्टॉक्स में एचसीएलटेक (HCLTech) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को लेकर उमका कहना है कि यह सभी टाइम फ्रेम चार्ट में अहम मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है और इनमें मौजूदा लेवल से शानदार तेजी की गुंजाइश है।

Nifty और Bank Nifty के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

मिलन वैष्णव का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक तरफ 200-DMA (25,412) को तोड़ा है और साथ ही यह ओवरसोल्ड जोन में भी है तो दूसरी तरफ हाई टाइम फ्रेम चार्ट पर निफ्टी में अभी और गिरावट की गुंजाइश है जो 50 हफ्ते के मूविंग एवरेज यानी 24,758 तक फिसल सकती है। हालांकि 1 फरवरी को अगले वित्त वर्ष बजट 2027 का बजट आने वाला है और साथ ही अमेरिकी फेड ब्याज दरों पर फैसला करने वाला है तो फिलहाल निफ्टी में मामूली गिरावट के ही आसार हैं। उनका मानना है कि कुछ समय तक निफ्टी एक सीमित रेंज में ऊपर-नीचे आ सकता है और 24,500-24,750 जोन सपोर्ट के तौर पर काम कर रहा है। उनका मानना है कि जब तक 24,500-24,750 जोन बना हुआ है, तब तक अपसाइड का रुझान बना रहेगा। अब बैंक निफ्टी की बात करें तो जब तक इसका 50 हफ्ते का मूविंग एवरेज यानी 55,467 लेवल बना हुआ है, इसका अपसाइड ट्रेंड बना हुआ है। फिलहाल बैंक निफ्टी 58,473.10 पर है।

स्टॉकवाइज ये है एक्सपर्ट का रुझान

मिलन वैष्णव के मुताबिक आने वाले हफ्तों में स्टॉकवाइज उनका फोकस रिलेटिव स्ट्रेंथ पर रहेगा। उनके टॉप पिक में फिलहाल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और लुपिन (Lupin) हैं। बीईएल हालिया महीनों में तगड़ा रिलेटिव आउटपरफॉर्मर रहा है और हाई टाइमफ्रेम चार्ट पर इसने एक एसेंडिंग ट्राइएंगल बनाया है जिसके ऊपर की तरफ ब्रेकआउट की संभावना है। लुपिन ने भी अपना अपवार्ड रुझान बनाए रखा है। फिलहाल यह कंसालिडेशन में है और यहां से मजबूती के साथ ऊपर जाने की संभावना है।

पेटीएम (Paytm) और स्विगी (Swiggy) को लेकर उनका रुझान है कि इनमें रिकवरी की उम्मीद है। कुछ निगेटिव खबरों के चलते पेटीएम को झटका लगा है लेकिन मिलन वैष्णव का मानना है कि इसका प्राइमरी अपट्रेंड बना हुआ है और यहां रिकवरी की उम्मीद दिख रही है क्योंकि अब इसमें गिरावट सीमित दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ स्विगी तकनीकी तौर पर कमजोर दिख रही है लेकिन अगर ₹296 के आस-पास इसने अपने अहम डबल बॉटम सपोर्ट को बचा लिया तो यहां से तेज रिकवरी दिख सकती है।

वहीं आईटी सेक्टर की बात करें तो उनका कहना है कि भले ही इसका टोटल रिटर्न कम रहा हो लेकिन इसने ब्रोडर मार्केट के मुकाबले काफी दम दिखाया है। एचसीएल टेक (HCL Tech) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) जैसे आईटी स्टॉक्स की बात करें तो दोनों ही स्टॉक्स सभी टाइम फ्रेम में अहम मूविंग एवरेजेज के ऊपर बने हुए हैं और इनमें मौजूदा लेवल से काफी ऊपर जाने की गुंजाइश है।

मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स को लेकर उनका मानना है कि मिडकैप अधिक बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। मिलन वैष्णण का कहना है कि तकनीकी दृष्टि से निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स कमजोर दिख रहा है, वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने कई महीनों के रेजिस्टेंस लेवल को पार कर लिया है और इसमें कोई गिरावट नहीं दिख रही है, बल्कि यह स्थिर हो रहा है। निफ्टी 500 के मुकाबले इसकी रिलेटिव स्ट्रेंथ में भी सुधार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com