टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹2.51 लाख करोड़ घटा, किसे सबसे ज्यादा नुकसान – combined market valuation of nine of the top 10 most valued firms slumped by rs 2 51 lakh crore last week reliance industries taking the biggest hit

शेयर बाजार में कमजोर रुख के कारण पिछले सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप 2.51 लाख करोड़ रुपये घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2,032.65 अंक या 2.43 प्रतिशत टूट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल सहित टॉप 10 कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप 2,51,711.6 करोड़ रुपये घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 96,960.17 करोड़ रुपये घटकर 18,75,533.04 करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 48,644.99 करोड़ रुपये घटकर 9,60,825.29 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 22,923.02 करोड़ रुपये घटकर 14,09,611.89 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 17,533.97 करोड़ रुपये घटकर 11,32,010.46 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 16,588.93 करोड़ रुपये घटकर 11,43,623.19 करोड़ रुपये, L&T का 15,248.32 करोड़ रुपये घटकर 5,15,161.91 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 14,093.93 करोड़ रुपये घटकर 5,77,353.23 करोड़ रुपये, SBI का 11,907.5 करोड़ रुपये घटकर 9,50,199.77 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 7,810.77 करोड़ रुपये घटकर 6,94,078.82 करोड़ रुपये रह गया।

किस एक कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा

दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 12,311.86 करोड़ रुपये बढ़कर 5,66,733.16 करोड़ रुपये हो गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। उसके बाद HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो का स्थान रहा।

नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में 28 जनवरी को Shadowfax Technologies के शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होने वाले हैं। इसी दिन BSE SME पर Digilogic Systems की लिस्टिंग होने की उम्मीद है। 29 जनवरी को NSE SME पर KRM Ayurveda के शेयर अपनी शुरुआत कर सकते हैं। 30 जनवरी को BSE SME पर Hannah Joseph Hospital और Shayona Engineering के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com