
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। इससे निवेशकों के लिए पैसे कमाना काफी मुश्किल हो गया है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्मों ने 10 ऐसे स्टॉक्स बताए हैं, जिनमें 63% तक का अपसाइड दिख रहा है। इनमें मेटल्स, रिन्यूएबल एनर्जी, हाउसिंग फाइनेंस, हॉस्पिटैलिटी, केमिकल्स और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स इसमें शामिल हैं।
Oberoi Realty मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर है, जो रेजिडेंशियल, ऑफिस, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है। कंपनी का मार्केट कैप ₹52,397 करोड़ है। शेयर ₹1,462 पर बंद हुआ और PE 23.2 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री PE 30.9 है।
ICICI Direct ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग के साथ ₹1,830 का टारगेट दिया है। यह मौजूदा स्तर से करीब 25% की संभावित तेजी दिखाता है। ब्रोकरेज को मजबूत रेजिडेंशियल सेल्स और नए प्रोजेक्ट लॉन्च से ग्रोथ की उम्मीद है।
Supreme Industries भारत की अग्रणी प्लास्टिक प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर है। कंपनी का मार्केट कैप ₹44,470 करोड़ है। शेयर ₹3,492 पर बंद हुआ और PE 54.6 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री PE 21.3 है।
ICICI Direct ने ₹4,400 का टारगेट देते हुए Buy की सिफारिश की है। मौजूदा प्राइस से देखें तो स्टॉक में करीब 26% का अपसाइड बनता है। हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर से आने वाली मांग इस पॉजिटिव व्यू का आधार है।
Orient Electric कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स सेगमेंट का बड़ा ब्रांड है, जिसमें फैन, लाइटिंग, होम अप्लायंसेज और स्विचगियर शामिल हैं। कंपनी का मार्केट कैप ₹3,809 करोड़ है। शेयर ₹177 पर बंद हुआ और PE 41.2 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री PE 46 है।
Anand Rathi ने ₹230 का टारगेट देते हुए Buy रेटिंग दी है। मौजूदा स्तर से स्टॉक में करीब 30% की संभावित तेजी दिखती है। इसे कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स में डिमांड रिकवरी से सपोर्ट मिल रहा है।
SRF टेक्निकल टेक्सटाइल्स, केमिकल्स, पैकेजिंग फिल्म्स और पॉलिमर्स का कारोबार करती है। कंपनी का मार्केट कैप ₹80,599 करोड़ है। शेयर ₹2,710 पर बंद हुआ और PE 43.6 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री PE 18 है।
IDBI Capital ने ₹3,517 का टारगेट देते हुए Buy कॉल दी है। मौजूदा प्राइस से करीब 30% का अपसाइड बनता है। ब्रोकरेज को केमिकल और पैकेजिंग बिजनेस से ग्रोथ की उम्मीद है।
ITC Hotels भारत की प्रमुख हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में शामिल है और देश की बड़ी होटल चेन में से एक है। कंपनी का मार्केट कैप ₹37,929 करोड़ है। शेयर ₹183 पर बंद हुआ और PE 46.4 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री PE 32.9 है।
ICICI Direct ने ₹240 का टारगेट देते हुए Buy की सलाह दी है। मौजूदा स्तर से देखें तो इसमें करीब 31% की संभावित तेजी बनती है। ब्रोकरेज हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर में मजबूत रिकवरी देख रहा है।
LIC Housing Finance, नेशनल हाउसिंग बैंक में रजिस्टर्ड हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप ₹27,891 करोड़ है। शेयर ₹509 पर बंद हुआ और PE 5 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री PE 15.8 है।
IDBI Capital ने ₹688 का टारगेट देते हुए Buy की सिफारिश की है। मौजूदा प्राइस से इसमें करीब 35% का अपसाइड दिखता है। एसेट क्वालिटी में सुधार और हाउसिंग लोन ग्रोथ इस कॉल का आधार है।
Bajaj Consumer Care Ltd पर ICICI Securities ने Buy रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹450 का टारगेट प्राइस दिया है। मौजूदा शेयर प्राइस ₹298 के आधार पर देखें तो इसमें करीब 51% की संभावित तेजी बनती है।
ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के Q3FY26 नतीजों में खपत में सुधार, बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन एग्जीक्यूशन और चैनल प्रोडक्टिविटी में मजबूती देखने को मिली है। । ICICI Securities का मानना है कि ऑपरेशनल सुधार और कंज्यूमर डिमांड में धीरे-धीरे आ रही रिकवरी के चलते Bajaj Consumer Care की अर्निंग प्रोफाइल मजबूत हो रही है, जिससे नजदीकी से मीडियम टर्म में शेयर प्राइस में और तेजी की गुंजाइश बनी हुई है।
Hindustan Petroleum Corporation Ltd (HPCL) पर ICICI Securities ने Buy रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹630 का टारगेट प्राइस दिया है। मौजूदा शेयर प्राइस ₹414.50 के आधार पर देखें तो इसमें करीब 52% की संभावित तेजी बनती है।
ब्रोकरेज के मुताबिक, दिसंबर तिमाही (Q3FY26( में HPCL का ऑपरेशनल प्रदर्शन मजबूत रहा। स्टैंडअलोन EBITDA और प्रॉफिट में सालाना आधार पर अच्छी बढ़त दर्ज की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिफाइनिंग और मार्केटिंग मार्जिन में सुधार, ऑपरेशनल एफिशिएंसी और Vizag व राजस्थान रिफाइनरी जैसी परियोजनाओं से आने वाले समय में कमाई को सपोर्ट मिल सकता है।
Suzlon रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस की अग्रणी कंपनी है और विंड टरबाइन जेनरेटर की वर्टिकली इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरर है। कंपनी का मार्केट कैप ₹62,098 करोड़ है। शेयर ₹45.9 पर बंद हुआ और PE 19.6 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री PE 38.9 है।
Motilal Oswal ने ₹74 का टारगेट दिया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 61% की संभावित तेजी दिखाता है। यह कॉल कंपनी के टर्नअराउंड और मजबूत विंड एनर्जी ऑर्डर बुक पर आधारित है।
NMDC आयरन ओर और डायमंड्स की खोज व उत्पादन, स्पॉन्ज आयरन की बिक्री और विंड पावर जेनरेशन के कारोबार में है। कंपनी का मार्केट कैप ₹67,135 करोड़ है। शेयर ₹76.6 पर बंद हुआ और PE 9.5 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री PE 20.5 है।
IDBI Capital ने NMDC पर Buy रेटिंग के साथ ₹125 का टारगेट दिया है। मौजूदा स्तर से देखें तो इसमें करीब 63% की संभावित तेजी बनती है। ब्रोकरेज आयरन ओर की मांग और बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर सबसे ज्यादा पॉजिटिव है।
Rare Earth Stocks: रेयर अर्थ मिनरल्स के लिए सरकार खर्च करेगी ₹72 अरब, इन तीन कंपनियों को मिल सकता है फायदा
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com