अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को चीन के साथ ट्रेड डील करने पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिसके बाद अब कनाडा के पीएम कार्नी का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने वीडियो जारी कर इशारों-इशारों में अमेरिका को जवाब दिया है. उन्होंने अपने देश की जनता से कनाडा में ही बने उत्पादों को खरीदने की अपील की. पीएम कार्नी का ये कदम इंटरनेशनल ट्रेड पर ज्यादा निर्भर रहने के बजाय आत्मनिर्भर होने पर केंद्रित करने की ओर संकेत दे रहा है.
पीएम मार्क कार्नी ने शेयर किया वीडियो मैसेज
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने रविवार (25 जनवरी, 2026) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो मैसेज शेयर करते हुए दावा किया, ‘कनाडा की अर्थव्यवस्था फिलहाल विदेश से खतरे मे हैं. ऐसे में कनाडा की जनता ने एक विकल्प का चुनाव किया है. वो विकल्प जिस पर हम कंट्रोल कर सकते हैं, अपना फोकस उसी पर करना. आप अपनी मेहनत से कमाए गए डॉलर को कनाडाई व्यवसायों और कनाडाई कामगारों में लगाने का चुनाव रहे हैं. कनाडा की नई सरकार भी अपनी नई बाय कैनेडियन नीति के साथ यही कर रही है.’
We’re buying Canadian, and we’re building Canadian. pic.twitter.com/JpKhEFKA2P
— Mark Carney (@MarkJCarney) January 24, 2026
हम बड़े निर्माण करने के मिशन परः मार्क कार्नी
उन्होंने कहा, ‘हम बड़े स्तर पर निर्माण करने के मिशन पर हैं. इसमें लाखों घरों के निर्माण, जो किफायती घर सुनिश्चित करेंगे, उन प्रमुख परियोजनाओं तक जो हमारी अर्थव्यवस्था को बदलेगी और नए सैन्य उपकरणों तक, जो कनाडाइयों और हमारी संप्रभुता की रक्षा करेंगे. हम कनाडा के स्टील, एल्युमिनियम और लकड़ी समेत कनाडाई सामग्रियों के साथ कनाडाई तकनीक और कनाडा के ही कामगारों के साथ बड़े स्तर पर निर्माण करेंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘दुनिया के दूसरे देश क्या करते हैं, हम उस पर कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम खुद अपने सबसे अच्छे कस्टमर बन सकते हैं. हम कनाडाई सामानों को खरीदेंगे और कनाडा में ही सामनों का बनाएंगे और हम सब मिलकर कनाडा को मजबूत बनाएंगे.’
ट्रंप ने कनाडा को दी थी 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर कनाडा को 100 फीसदी टैरिफ की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि अगर कनाडा चीन के साथ कोई ट्रेड डील करता है तो अमेरिका उनके देश पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘अगर गवर्नर कार्नी को लगता है कि वह कनाडा को चीन के लिए अमेरिका में सामान भेजने के लिए ‘ड्रॉप ऑफ पोर्ट’ बनाने जा रहा हैं तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. चीन कनाडा को जिंदा खा जाएगा, उसे पूरी तरह निगल जाएगा. जिसमें उसके बिजनेस, सामाजिक ताना-बाना और जीने का तरीका सबकुछ खत्म हो जाएगा.’
ट्रंप ने कनाडा को धमकी देते हुए कहा कि अगर कनाडा चीन के साथ कोई डील साइन करता है तो अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई सामानों पर तुरंत 100 फीसदी टैरिफ लगा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः ‘वाराणसी, अयोध्या से मथुरा तक…’, शंकराचार्य विवाद के बीच BJP अध्यक्ष नितिन नवीन ने की CM योगी की तारीफ
Read More at www.abplive.com