Man Shot in Minneapolis: अमेरिका में मिनेसोटा की राजधानी मिनियापोलिस में लोगों और फेडरल एजेंट्स के बीच तनाव बढ़ गया है. बीते दिन फेडरल एजेंट्स ने सरेआम एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे गुस्साई भीड़ ने सड़कों पर उतरकर ट्रंप सरकार और इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की.
लोगों ने कायर-कायर के नारे लगाए और न्यू इमिग्रेशन पॉलिस के तहत की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की, वहीं फेडरल एजेंट्स ने गुस्साई भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. मिनेसोटा के गवर्नर डेमोक्रेट टिम वॉल्ज ने फेडरल एजेंट्स और ट्रंप सरकार की इमिग्रेशन पॉलिस की आलोचना की.
ICE murdered Alex Pretti, an ICU Nurse
Who worked at the U.S. Department of Veterans Affairs
Dear America, please don’t normalise this pic.twitter.com/FRG6wWpY3Y
— Farrukh (@implausibleblog) January 24, 2026
मिनेसोटा गवर्नर ने किया आलोचना
मिनेसोटा गवर्नर टिम वॉल्ज ने घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए फेडरल एजेंट्स की हरकत को घिनौना कहा और व्हाइट हाउस के अधिकारियों से संपर्क किया. उन्होंने मांग की है कि मिनेसोटा से फेडरल एजेंट्स को हटाया जाए और अवैध प्रवासियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान को खत्म किया जाए, क्योंकि फेडरल एजेंट्स आम लोगों को परेशान कर रहे हैं. फेडरल एजेंट्स राज्य और केंद्र के बीच बड़े राजनीतिक टकराव को जन्म दे सकते हैं.
घायल ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
गवर्नर वॉल्ज ने बताया कि मिनियापोलिस में 26th स्ट्रीट और निकोलेट एवेन्यू के पास एंटी इमिग्रेशन ऑपरेशन के दौरान फेडरल एजेंट्स ने शख्स को गोली मारी. 51 वर्षीय पीड़ित ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा. फेडरल एजेंट्स की यह कार्रवाई मिनेसोटा की शांति के लिए खतरा है, लोग ज्यादा समय तक अत्याचार नहीं सहेंगे. आक्रोश के साथ-साथ विरोध प्रदर्शन जन्म ले सकते हैं, जिसका खामियाजा ट्रंप सरकार को भुगतना पड़ सकता है.
BORDER PATROL COMMANDER GREG BOVINO: “During this operation, an individual approached U.S Border Patrol agents with a nine millimeter semi-automatic handgun. The agents attempted to disarm the individual, but he violently resisted. Fearing for his life and the lives and safety of… pic.twitter.com/H8dhxkYWUx
— Fox News (@FoxNews) January 24, 2026
सुरक्षा विभाग ने जारी किया बयान
वहीं अमेरिकी के गृह सुरक्षा विभाग की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मृतक के पास 2 मैगजीन वाली बंदूक थी, इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी. बता दें कि सोशल मीडिया पर घटनाक्रम के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देख सकते हैं कि फेडरल एजेंट एक शख्स को जमीन पर पटकते हैं और गोली मार देते हैं. यह देखकर भड़की भीड़ ने फेडरल एजेंट्स को कायर कहते हुए गालियां दीं और वापस जाओं के नारे लगाए.
बता दें कि गत 7 जनवरी मिनियापोलिस में ही फेडरल एजेंट्स ने रेनी गुड नामक 37 वर्षीय महिला को भी गोली मारी थी.
Read More at hindi.news24online.com