
Bollywood News: तीन दशक से अधिक समय से बॉलीवुड में सक्रिय दिव्या दत्ता ने हर तरह के किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई है. प्रोफेशनल लाइफ जितनी समृद्ध रही, उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी होती रही. 48 की उम्र में अब तक सिंगल रहीं दिव्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसकी वजह खुलकर बताई है.
शादी क्यों नहीं बनी प्रायोरिटी?
मीडिया चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या ने कहा कि जिंदगी ने उन्हें कई सबक सिखाए हैं. उन्होंने पहले प्यार और रिश्ते को पूरी ईमानदारी से तलाशा, लेकिन समय के साथ समझ आया कि शादी या लंबी पार्टनरशिप निभाना आसान नहीं होता. इसके लिए सही इंसान और गहरी आपसी समझ बेहद जरूरी है.
एक्टर की जिंदगी, रिश्तों की चुनौती
दिव्या का मानना है कि एक्टर की जिंदगी अपने आप में अनिश्चित होती है, काम का कोई तय समय नहीं, पब्लिक लाइफ और मानसिक दबाव अलग. ऐसे में उन्हें ऐसा पार्टनर चाहिए जो खुद में सुरक्षित हो और उनके प्रोफेशन को समझ सके. यही संतुलन उन्हें अब तक नहीं मिल पाया.
रिश्ते मिले, लेकिन सही नहीं
उन्होंने माना कि डेटिंग के दौरान कुछ अच्छे लोग उनकी जिंदगी में आए, लेकिन वे लंबे सफर के लिए सही साबित नहीं हुए. धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि अकेले रहना भी सुकून दे सकता है. दिव्या के मुताबिक, सही रिश्ता वही है जो मुश्किल वक्त में साथ खड़ा रहे, जो उन्हें पहले नहीं मिला.
प्यार के लिए दिल खुला है, शादी के लिए नहीं
महामारी के दौर ने उन्हें और साफ सोच दी. दिव्या कहती हैं कि अब उन्हें खुद को पूरा महसूस करने के लिए शादी की जरूरत नहीं लगती. प्यार के लिए वह आज भी तैयार हैं, लेकिन शादी उनके लिए अब जरूरी नहीं रही.
यह भी पढे़ं: Shahid Kapoor Wife: मीरा राजपूत की खूबसूरती पर आया इस फिल्ममेकर का दिल, दे डाला ये बड़ा ऑफर
The post Bollywood News: 48 की उम्र में भी सिंगल बैठी हैं ये बेहद खूबसूरत हीरोइन? एक्ट्रेस ने बता दी सच्चाई appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com