खुशखबरी! भारत का टैरिफ आधा कर सकता है US, रूसी तेल की सप्लाई कम होने पर वित्त मंत्री बेसेंट ने दिए संकेत

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने संकेत दिया है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ में से आधे यानी 25% की कटौती पर विचार कर सकता है. बेसेंट के मुताबिक, भारत ने हाल के महीनों में रूस से कच्चा तेल खरीदना कम किया है. उन्होंने संकेत दिए हैं कि इसकी वजह से अमेरिका यह फैसला ले सकता है.

एक इंटरव्यू में बेसेंट ने कहा कि रूस से तेल इंपोर्ट कम करने के भारत के कदम से कम से कम 25 परसेंट टैरिफ में ढील देने के लिए अच्छे हालात बन गए हैं.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : ‘चीन कच्चा चबा जाएगा…’, ग्रीनलैंड ‘गोल्डन डोम’ पर कनाडा के इनकार से भड़के डोनाल्ड ट्रंप, दी बड़ी चेतावनी

गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर दो चरणों में टैरिफ लगाया था. पहले 25% टैरिफ लगाया गया था, फिर रूस से तेल खरीदने पर 25% का और टैरिफ लगा दिया गया.

—विज्ञापन—

बेसेंट ने कहा, ‘भारत पर हमारा 25% टैरिफ लगाना सफल रहा. रूस से तेल की भारतीय खरीद बंद हो गई है. टैरिफ अभी भी लगे हुए हैं. मुझे लगता है कि अब इसे हटाने का रास्ता खुला है.’

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश चुनाव से पहले ‘जमात’ को साधने में जुटा US! भारत के लिए कैसे है ये खतरे की घंटी?

साथ ही बेसेंट ने यूरोपीय संघ की आलोचना करते हुए कहा कि वे भारत से रिफाइंड तेल खरीदकर ‘मूर्खता’ कर रहे हैं, जबकि अमेरिका के टैरिफ ने भारत को रूसी तेल कम करने पर मजबूर कर दिया है.

पिछले हफ्ते दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर फॉक्स न्यूज से बात करते हुए, बेसेंट ने दावा किया था कि भारत ने रूसी तेल की अपनी खरीद में काफी कमी की है. बेसेंट ने दावा किया था, ‘भारत ने लड़ाई (रूस-यूक्रेन युद्ध) शुरू होने के बाद रूसी तेल खरीदना शुरू किया था, लेकिन प्रेसिडेंट ट्रंप ने उन पर 25 परसेंट टैरिफ लगा दिया, और भारत ने रूसी तेल खरीदना कम कर दिया है.’


Read More at hindi.news24online.com