MCX Q3 results: मुनाफे और रेवेन्यू में दिखा जबरदस्त उछाल, चेक करें खास बातें, मंगलवार को शेयर पर दिख सकता है एक्शन – mcx q3 results profit surges 151 and revenue 121 percent stock action likely on tuesday

MCX Q3 results:मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने शुक्रवार, 23 जनवरी को दिसंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 151 फीसदी और रेवेन्यू 121 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसका असर अब अगले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 27 जनवरी को स्टॉक मार्केट खुलने पर शेयरों पर दिख सकता है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर कमजोर बाजार में एनएसई पर 32.00 रुपये यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 2282 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

MCX Q3 results: खास बातें

चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2025 में एमसीएक्स का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ़्टर टैक्स (PAT) 151 फीसदी बढ़कर 401 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 160.04 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं कंपनी की रेवेन्यू 121 फीसदी बढ़कर 666 करोड़ रुपये पर रही है जो पिछले साल 324.36 करोड़ रुपये पर रही थी। बैंक के EBITDA की बात करें तो साल- दर-साल आधार पर EBITDA में 144 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और यह पिछले साल 193 करोड़ रुपये से बढ़कर 495.1 करोड़ रुपये पर रहा।

चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के लिए फ्यूचर्स और ऑप्शंस का एवरेज डेली टर्नओवर (ADT) सालाना आधार पर 224 फीसदी बढ़कर 7,50,136 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 2,31,821 करोड़ रुपये पर था।

ADT में बुलियन सेगमेंट का शेयर तिमाही दर तिमाही आधार पर 69 फीसदी बढ़ा है जिसको गोल्ड मिनी, गोल्ड टेन फ्यूचर्स जैसे नए वेरिएंट्स के लॉन्च से सपोर्ट मिला है।

MCX ने MCX iCOMDEX बुलियन इंडेक्स – MCX BULLDEX पर मंथली ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स लॉन्च किए हैं, जो अक्टूबर 2025 से गोल्ड और सिल्वर दोनों को कवर करता है।

MCX की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, प्रवीणा राय ने कहा, “मुझे FY 2026 के Q3 के हमारे रिज़ल्ट शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है। इस तिमाही के रिज़ल्ट हमारी लगातार रफ़्तार और अलग-अलग सेगमेंट में बढ़ती भागीदारी को दिखाते हैं। सबसे ऊंचे लेवल के गवर्नेंस और कम्प्लायंस से गाइड होकर, हम प्रोडक्ट की रेंज और ग्रोथ के लिए ऑपरेशनल तैयारी को बढ़ा रहे हैं, हेजर्स, इन्वेस्टर्स और मेंबर्स को वैल्यू दे रहे हैं और कमोडिटी डेरिवेटिव्स के भविष्य को आकार दे रहे हैं।”

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

MCX के शेयर ने बीते 1 साल में 94.71 फीसदी की तेजी दिखाई है। 1 हफ्ते में शेयर 5.37 फीसदी चढ़ा है जबकि 3 महीने में इसमें 23.23 फीसदी की तेजी आई। शेयर का ऑल टाइम हाई 2,499.00 रुपये पर है। जबकि 52 वीक लो 881.63 रुपये पर है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com