UltraTech Cement Q3 Result: मुनाफे में 27% का उछाल, रेवेन्यू में भी आई जोरदार तेजी, चेक करें रिजल्ट की खास बातें – ultratech cement q3 result net profit jumps over 26 percent revenue rise 22 percent share price may move fast

UltraTech Cement Q3 Result: अल्ट्राटेक सीमेंट ने आज दिसंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए और इसमें सामने आया कि कंपनी का रेवेन्यू 22% से अधिक तो मुनाफा भी करीब 27% उछल पड़ा। साथ ही लागत बढ़ने के बावजूद इसका ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़ा है। इसका अब 27 जनवरी को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा, तो शेयरों पर असर दिख सकता है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर घरेलू स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद रहेगी। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो शुक्रवार 23 जनवरी को बीएसई पर यह 0.03% की मामूली बढ़त के साथ ₹12368.30 पर बंद हुआ था।

UltraTech Cement Q3 Result: खास बातें

चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2025 में कंसालिडेटेड लेवल पर अल्ट्राटेक सीमेंट का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 22.78% उछलकर ₹21829.68 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 26.84% बढ़कर ₹1,729.44 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर भी कंपनी के नतीजे शानदार साबित हुए और इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 35.22% उछलकर ₹3,915 करोड़ पर पहुंच गया। साथ ही इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी इस दौरान 16.28% से सुधरकर 17.94% पर पहुंच गया। इसके मार्जिन में यह तेजी खर्च में उछाल के बावजूद आई है। इस दौरान कंपनी का टोटल एक्सपेंसेज 19.93% बढ़कर ₹19,588.54 करोड़ पर पहुंच गया।

सीमेंट कंपनी ने ₹88 करोड़ के वन-टाइम एक्सपेंस का भी जिक्र किया है जोकि 21 नवंबर 2025 से प्रभावी नए लेबर कोड्स के चलते अतिरिक्त ग्रेच्यूटी और लीव एनकैशमेंट ऑब्लिगेशंस के चलते खर्च हुए। दिसंबर 2025 तिमाही में कंपनी का ओवरऑल कैपेसिटी यूटिलाइजेशन सुधरकर 72% से 77% पर पहुंच गया।

कंपनी ने अपनी क्षमता बढ़ाई है और इसने महाराष्ट्र के धुले ग्राइंडिंग यूनिट में 0.6 MTPA और राजस्थान के नाथद्वारा इंटीग्रेटेड यूनिट में 1.2 MTPA क्षमता जोड़ी है। इसके साथ ही कंपनी की घरेलू ग्रे सीमेंट कैपेसिटी बढ़कर 188.66 MTPA और वैश्विक क्षमता 194.06 MTPA हो गई, जिसमें UAE में 5.4 MTPA की कैपेसिटी भी शामिल है। यह कैपेसिटी के लिहाज से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट और चीन के बाहर सेल्स वॉल्यूम के आधार पर सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। दिसंबर तिमाही में अल्ट्राटेक ने चल रहे कैपेक्स में ₹2,357 करोड़ का निवेश किया, तो नेट डेट-टू-EBITDA रेश्यो सुधरकर 1.08x हो गया।

अब विस्तार के अगले चरण में कंपनी ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स के जरिए 22.8 MTPA जोड़ेगी जिससे इसकी क्षमता बढ़कर 240.76 MTPA हो जाएगी। साथ ही कंपनी के केबल और वायर बिजनेस की योजना ट्रैक पर है और इसे वित्त वर्ष 2027 तक लॉन्च किए जाने की योजना है। सस्टेनेबिलिटी को लेकर अल्ट्राटेक ने 14 MW की वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम (WHRS) कैपेसिटी जोड़ी, जिससे इसकी कुल WHRS कैपेसिटी 383 MW हो गई। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कुल पावर मिक्स में ग्रीन पावर की हिस्सेदारी 42.1% रही।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक के शेयर पिछले साल 28 फरवरी 2025 को ₹10,053.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह सात ही महीने में 30.33% उछलकर 4 सितंबर 2025 को ₹13,101.80 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com