ट्रंप ने अफगानिस्तान मोर्चे को लेकर NATO देशों पर कसा था तंज, विवाद बढ़ने के बाद लिया यू-टर्न, लिखा- Love You All

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि 9/11 के बाद अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ब्रिटेन और नाटो के सैनिक मोर्चे से थोड़ा पीछे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर बवाल मच गया. ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर और डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्शन समेत कई नेताओं ने ट्रंप से माफी की मांग कर दी. स्टार्मर ने उनकी इस टिप्पणी को भयानक करार दिया था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का रुख नरम पड़ गया है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने अब अफगानिस्तान में ब्रिटिश सैनिकों की भूमिका की सराहना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्हें ‘सभी योद्धाओं में सबसे महान’ बताया है. इस सप्ताह की शुरुआत में फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा था कि नाटो सहयोगी देशों के सैनिकों ने अफगानिस्तान में अग्रिम मोर्चे से ‘पीछे रहकर’ अपना बचाव किया, जबकि 9/11 के बाद हुए संघर्ष में 457 ब्रिटिश सैनिक मारे गए थे.

ट्रुथ सोशल पर नए पोस्ट में क्या बोले ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किए अपने नए पोस्ट में कहा, ‘यूनाइटेड किंगडम के महान और बेहद बहादुर सैनिक हमेशा अमेरिका के साथ रहेंगे.’ उन्होंने लिखा, ‘अफगानिस्तान में 457 सैनिक शहीद हुए, कई गंभीर रूप से घायल हुए और वे अब तक के सबसे महान योद्धाओं में शामिल थे. यह रिश्ता इतना मजबूत है कि इसे कभी तोड़ा नहीं जा सकता है.’ उन्होंने ब्रिटिश सेना को दूसरे नंबर पर नहीं (सिवाय अमेरिका के) बताते हुए पोस्ट में अंत में लिखा, ‘हम आप सभी से प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे!’

Read More at www.abplive.com