
Stocks to Watch: शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी सप्ताह (19 जनवरी से 23 जनवरी) को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही करीब 2.5 प्रतिशत टूटकर बंद हुए। पूरे सप्ताह बाजार की धारणा दबाव में रही। कमजोर ग्लोबल संकेत, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली, रुपये में कमजोरी और कंपनियों के मिले-जुले तिमाही नतीजों ने निवेशकों की जोखिम लेने की भूख को कम रखा।
अब निवेशकों की नजरें मंगलवार 27 जनवरी को खुलने वाले कारोबार पर टिकी है। इस दिन ये 8 शेयर अपने नतीजों, कॉरपोरेट घोषणाओं और नीतिगत ऐलानों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है।
1. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
बैंक ने शनिवार को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4.3 प्रतिशत बढ़कर 3,446 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3,305 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि मुनाफे में बढ़ोतरी के बावजूद, बैंकिंग शेयरों पर पूरे सेक्टर में दबाव का असर कोटक महिंद्रा बैंक की चाल पर भी दिख सकता है।
2. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)
कंपनी का दिसंबर 2025 तिमाही का शुद्ध मुनाफा 27 प्रतिशत उछलकर 1,729.44 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,363.44 करोड़ रुपये था। इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण गतिविधियों से जुड़ी मांग के संकेतों के चलते अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रह सकती है।
3. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services)
कंपनी ने अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट्स क्षेत्र में कदम रखते हुए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, जियो अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट मैनेजर का गठन किया है। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, यह नई इकाई 23 जनवरी को शामिल की गई और प्रस्तावित अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIF) के लिए इनवेस्टमेंट मैनेजर की भूमिका निभाएगी, जो नियामकीय मंजूरी के अधीन होगी।
4. यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries)
कंपनी ने इंडियन बीयर मार्केट में ऊंचे टैक्स और चुनौतीपूर्ण नियामकीय माहौल से निपटने के लिए एक बड़े प्रोडक्टिविटी और कॉस्ट-इफेक्टिव प्रोग्राम की घोषणा की है। कंपनी को उम्मीद है कि सेल्स रोल को आसान बनाने से लेकर घरेलू कच्चे माल की खरीद को अधिकतम करने तक, इन मिलकर किए गए कामों से 3 परसेंट से 6 परसेंट की लगातार सालाना बचत होगी।
5. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Bharat Petroleum Corporation)
बीपीसीएल का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 88.87 प्रतिशत बढ़कर 7,188.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 3,805.94 करोड़ रुपये था।
6. जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy)
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब ढाई गुना 420 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 168 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 67.4% बढ़कर 4,081 करोड़ रुपये रहा।
7. पीटीसी इंडिया (PTC India)
पावर ट्रेडिंग से जुड़ी कंपनी PTC इंडिया में भी स्ट्रक्चरल बदलाव निवेशकों के लिए अहम संकेत हो सकते हैं। कंपनी के बोर्ड ने 23 जनवरी 2026 को नोट किया कि बिजली मंत्रालय के निर्देश के बाद NTPC पीटीसी इंडिया का इकलौता प्रमोटर बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
8. जेएसएल इंडस्ट्रीज (JSL Industries)
JSL इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसे एक पुराने सर्विस टैक्स मामले में CESTAT अहमदाबाद से अनुकूल फैसला मिला है। यह मामला 2015 से 2017 की अवधि के दौरान एक फुलटाइम डायरेक्टर को दिए गए पारिश्रमिक पर 13.3 लाख रुपये के सर्विस टैक्स से जुड़ा था। इस फैसले से कंपनी पर संभावित देनदारी का बोझ कम होगा।
यह भी पढ़ें- PSU Stocks: सस्ते में मिल रहे ये 5 सरकारी शेयर? पीई रेशियो 10 से भी कम, नोट कर लें नाम
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com