ट्रंप ने कनाडा को दी सीधी चेतावनी, बोले- अगर चीन के साथ की डील, तो लगेगा 100% टैरिफ – donald trump threatens canada to impose a 100 percent tariff over deal with china

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कनाडा और चीन के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर कनाडा चीन के सामान को अमेरिका तक पहुंचाने के लिए एक तरह का “ड्रॉप-ऑफ पोर्ट” बनता है, तो अमेरिका कनाडा से आने वाले सभी उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देगा।

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्के कार्नी (Mark Carney) को संबोधित करते हुए उन्हें “गवर्नर कार्नी” कहा और किसी भी ऐसे कदम के खिलाफ सख्त चेतावनी दी, जिससे चीन के उत्पाद कनाडा के जरिए अमेरिकी बाजार में प्रवेश कर सकें।

ट्रंप ने लिखा, “अगर गवर्नर कार्नी यह सोचते हैं कि वे कनाडा को चीन के लिए एक ‘ड्रॉप-ऑफ पोर्ट’ बना देंगे, जहां से सामान अमेरिका भेजा जाएगा, तो वे पूरी तरह गलत हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि चीन के साथ इस तरह का कोई भी समझौता कनाडा के लिए घातक साबित होगा। उनके मुताबिक, इससे न सिर्फ कनाडा की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि उसका सामाजिक ढांचा और जीवनशैली भी प्रभावित होगी। ट्रंप ने कहा, “चीन कनाडा को पूरी तरह निगल जाएगा। उसके कारोबार, सामाजिक ताने-बाने और जीवन के सामान्य तरीके तक को तबाह कर देगा।”

ट्रंप ने साफ किया कि अगर कनाडा और चीन के बीच किसी भी प्रकार की व्यापारिक डील होती है, तो अमेरिका तुरंत जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा, “अगर कनाडा ने चीन के साथ समझौता किया, तो अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई सामानों पर तुरंत 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।”

यह बयान ऐसे समय आया है जब उत्तरी अमेरिकी देशों और चीन के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इससे पहले भी ट्रंप कनाडा पर निशाना साध चुके हैं, खासकर उस वक्त जब कनाडा ने ग्रीनलैंड को लेकर प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस परियोजना का विरोध किया था, जिसे ट्रंप अमेरिका के साथ-साथ कनाडा की सुरक्षा के लिए जरूरी बताते हैं।

ट्रंप का यह तीखा रुख उस बयान के बाद सामने आया है, जो प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में दिया था। दावोस में अपने संबोधन के दौरान कार्नी ने बिना किसी देश का नाम लिए कहा था कि बड़ी शक्तियों द्वारा छोटे देशों पर दबाव डाला जाना गलत है। ट्रंप की टिप्पणी के जवाब में कार्नी ने कहा, “कनाडा अमेरिका की वजह से जिंदा नहीं है। कनाडा इसलिए फल-फूल रहा है क्योंकि हम कनाडाई हैं।”

बता दें कि कार्नी ने 17 जनवरी को चीन के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इस डील से कनाडाई श्रमिकों और कारोबारियों के लिए नए अवसर खुलेंगे। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कार्नी ने दावा किया था कि इस समझौते से 7 अरब डॉलर से अधिक के निर्यात अवसर पैदा हो सकते हैं।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com