
King Release Date: शाहरुख खान के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. 2026 के आखिर में रिलीज होने वाली फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट अब ऑफिशियल हो चुकी है. मेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि यह फिल्म क्रिसमस पर 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यानी साल का धमाकेदार फिनाले भी और 2027 की जोरदार शुरुआत भी, दोनों काम ‘किंग’ करने वाली है.
रिलीज डेट के साथ फिल्म की एक झलक
इस खास मौके पर शाहरुख खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने यह अनाउंसमेंट पठान की तीसरी सालगिरह से ठीक पहले की, जिससे इस हिट जोड़ी की वापसी को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई. रिलीज डेट के साथ मेकर्स ने फिल्म की दुनिया की एक झलक भी दिखाई है, जिसमें SRK एक बिल्कुल नए, बोल्ड और पावरफुल अवतार में नजर आ रहे हैं. शानदार लोकेशन्स और स्ट्रॉन्ग विजुअल्स ने फैन्स की बेसब्री और बढ़ा दी है. अब बस 11 महीने का इंतजार बाकी है.
टाइटल रिवील ने पहले ही मचा रखा है तहलका
इससे पहले शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ टाइटल रिवील पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका था. सिल्वर हेयर लुक, जबरदस्त एक्शन वाइब, SRK-स्पेशल थीम सॉन्ग और डायलॉग, “डर नहीं, दहशत हूं” ने फैन्स को पूरी तरह हाइप कर दिया था. अब मेकर्स ने रिलीज डेट अनाउंस करते हुए कहा है कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही ‘किंग’ 2026 की सबसे मोस्ट अवेटेड बिग-स्क्रीन फिल्म बनने जा रही है.
यह भी पढे़ं: Border 2 Worldwide BOC Day 1: दुनियाभर में बॉर्डर 2 का जलवा, ओपनिंग डे पर डबल डिजिट की कमाई, तोड़े रिकॉर्ड्स
Read More at www.prabhatkhabar.com