अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को बड़ी धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर कनाडा चीन के साथ किसी भी तरह की ट्रेड डील साइन करता है तो संयुक्त राज्य अमेरिका, उसके ऊपर 100 फीसदी टैरिफ लगा देगा.
ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए उन्हें अमेरिका का गवर्नर बताया. दरअसल ट्रंप ने अपने कार्यकाल के शुरुआत में भी कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बताया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने पोस्ट कर लिखा, ‘अगर गवर्नर कार्नी को लगता है कि वे कनाडा को चीन के लिए एक ‘ड्रॉप ऑफ पोर्ट’ बना देंगे, जहां से चीन अमेरिका में सामान और उत्पाद भेजेगा तो वे घोर गलतफहमी में हैं.’
कनाडा को पूरी तरह निगल जाएगा चीन: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम कार्नी को नसीहत देते हुए कहा कि चीन, कनाडा को पूरी तरह से निगल जाएगा. ट्रंप ने कहा, ‘चीन कनाडा को पूरी तरह नष्ट कर देगा, जिसमें उसके व्यवसाय, सामाजिक ताना-बाना और जीवन शैली का विनाश भी शामिल है.’
अगर कोई डील हुई तो कनाडा पर 100% टैरिफ: डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने कनाडाई प्रधानमंत्री को धमकी देते कहा, ‘अगर कनाडा चीन के साथ कोई समझौता करता है तो अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई सामानों और उत्पादों पर तुरंत 100% टैरिफ लगा दिया जाएगा.’
PM कार्नी की टिप्पणी के बाद फूटा ट्रंप का गुस्सा
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चेतावनी ऐसे समय पर आई है, जब उत्तर अमेरिकी देशों और चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर चर्चा चल रही है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ग्रीनलैंड पर प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल रक्षा परियोजना का विरोध करने के लिए कनाडा की कड़ी आलोचना की थी, जिसके बारे में उनका दावा है कि इससे कनाडा के क्षेत्र की भी रक्षा होगी.
ट्रंप का यह गुस्सा दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी की टिप्पणियों के बाद फूटा है, जहां उन्होंने ट्रंप का नाम लिए बिना बड़ी शक्तियों द्वारा छोटे देशों पर दबाव डालने की निंदा की थी. दावोस में कमेंट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम कार्नी से शांति बोर्ड में शामिल होने का न्योता वापस ले लिया था, जिसका गठन वह ग्लोबल लेवल पर झगड़ों को सुलझाने के लिए कर रहे हैं.
चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर कनाडा ने कम किया टैरिफ
इस महीने कनाडा ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैरिफ कम करने के बदले में कनाडाई कृषि उत्पादों पर टैक्स कम करने का समझौता किया था. ट्रंप ने पहले कहा था कि यह समझौता कार्नी को करना चाहिए था और उनके लिए ट्रेड डील पर साइन करना अच्छी बात है.
Read More at www.abplive.com