PSU Stocks: सस्ते में मिल रहे ये 5 सरकारी शेयर? पीई रेशियो 10 से भी कम, नोट कर लें नाम – 5 psu stocks trading below pe ratio 10 with roce as high as 35 percent

PSU Stocks: भारतीय शेयर बाजार में हालिया उतार-चढ़ाव के बीच पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के शेयर (PSU Stocks) एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं। खास बात यह है कि कुछ बड़ी PSU कंपनियां इस समय भी PE रेशियो 10 से नीचे ट्रेड कर रही हैं, जबकि उनकी कमाई, कैश फ्लो, डिविडेंड और रिटर्न रेशियो मजबूत बने हुए हैं। आइए ऐसे ही 5 PSU शेयरों के बारे में जानते हैं-

1. कोल इंडिया (Coal India)

देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड फिलहाल करीब 8.3 के PE रेशियो पर ट्रेड कर रही है, जो इसके सेक्टर औसत से काफी नीचे है। कंपनी लंबे समय से मजबूत कैश फ्लो जनरेट कर रही है और इसका ROE करीब 35.7 फीसदी है, जो PSU स्पेस में काफी ऊंचा माना जाता है। कोल इंडिया को रेगुलर और आकर्षक डिविडेंड देने वाली कंपनी के तौर पर भी जाना जाता है। हालिया कारोबारी सेशन में इसका शेयर भाव करीब 418 रुपये के आसपास रहा।

देश की सबसे बड़ी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) भी इस सूची में शामिल है। ओएनजीसी का PE रेशियो लगभग 8.4 है और यह अक्सर इंडस्ट्री एवरेज से नीचे ट्रेड करती है। सरकारी स्वामित्व वाली यह कंपनी कच्चे तेल और गैस उत्पादन में अहम भूमिका निभाती है। इसका ROCE करीब 10.5% है और यह एक भरोसेमंद डिविडेंड स्टॉक माना जाता है। शेयर की कीमत फिलहाल करीब ₹246 के आसपास देखी जा रही है।

3. बीपीसीएल (BPCL)

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में से एक है। कंपनी का PE रेशियो करीब 7.2 है, जो इसे वैल्यूएशन के लिहाज से काफी आकर्षक बनाता है। BPCL का देशभर में मजबूत फ्यूल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है और इसका ROCE लगभग 16.4 फीसदी है। डिविडेंड यील्ड भी सपोर्टिव मानी जाती है। कंपनी का शेयर फिलहाल करीब 350 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है।

4. बैंक ऑफ बड़ौदा

पीएससू बैंकिंग सेक्टर में बैंक ऑफ बड़ौदा को तुलनात्मक रूप से मजबूत प्रदर्शन करने वाले बैंकों में गिना जाता है। बैंक का PE रेशियो करीब 8.2 है और एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार देखने को मिला है। बैंक का ROCE करीब 14% है और रिटेल लोन बुक में तेजी से ग्रोथ हो रही है। हालिया कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर भाव लगभग 296 रुपये के आसपास रहा।

5. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

यह देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इसका PE रेशियो करीब 7.9 है, जो इसे प्राइवेट बैंकों की तुलना में काफी सस्ता दिखाता है। PNB पिछले कुछ सालों से नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) घटाने पर फोकस कर रहा है। इसकी देशभर में मजबूत ब्रांच नेटवर्क मौजूद है। बैंक का ROCE लगभग 15% है। शेयर की कीमत फिलहाल करीब 120 रुपये के आसपास है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com