
Hitachi Energy Shares: हिताची एनर्जी इंडिया ने शनिवार 24 जनवरी को बताया कि उसे असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की असेसमेंट यूनिट से 26.07 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। इसमें 16.40 करोड़ रुपये इनकम टैक्स और 9.67 करोड़ रुपये ब्याज की राशि शामिल है। कंपनी को यह आदेश 23 जनवरी 2026 को दोपहर 3:39 बजे मिला। आदेश में जिन कथित डिसअलाउंस का जिक्र किया गया है, उनमें मुख्य रूप में देरी से मिलने वाले रिसीवेबल्स पर ब्याज और ग्रुप मैनेजमेंट फीस शामिल हैं।
हिताची एनर्जी इंडिया ने कहा कि तथ्यों और मौजूदा कानून के आधार पर उसका मानना है कि यह टैक्स डिमांड और उस पर लगाया गया ब्याज मनमाना, अनुचित और कानूनी रूप से टिकाऊ नहीं है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह तय समयसीमा के भीतर इनकम टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल (ITAT) में जरूरी अपील दायर करेगी।
दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन
इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 18 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 1,832.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA दोगुने से भी अधिक बढ़कर 299.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 108.8 करोड़ रुपये रहा था। EBITDA मार्जिन भी सुधरकर 16.3 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 7 प्रतिशत था। कंपनी के अनुसार यह ग्रोथ ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर फोकस और हाई-मार्जिन ऑर्डर्स के बेहतर एग्जिक्यूशन के चलते संभव हुई।
कंपनी ने बताया कि उसके ऑर्डर बुक में इंडस्ट्रीज और रिन्यूएबल्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स का बड़ा योगदान रहा, जबकि कुल ऑर्डर्स में एक्सपोर्ट्स की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से अधिक रही। इसके अलावा, सर्विस बिजनेस में भी लगातार ग्रोथ देखी गई, जिसमें एक्सटेंशन, रेट्रोफिटिंग और भारत में पहली बार EconiQ तकनीक की इंस्टॉलेशन के ऑर्डर शामिल हैं। EconiQ एक सस्टेनेबल और SF6-फ्री स्विचगियर टेक्नोलॉजी है।
शेयर बाजार में असर
शुक्रवार को बीएसई पर हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,504.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए। जनवरी महीने में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com