Gravita India की एक नए सेगमेंट में एंट्री, शेयरों की खरीदारी से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स – gravita india share price move fast as company enters lithium-ion battery recycling with 6000 mtpa mundra plant in gujarat

Gravita India Share Price: ग्रेविटा इंडिया ने शुक्रवार 23 जनवरी को लिथियम आयन बैट्री रिसाइकलिंग में एंट्री का ऐलान किया। इसे लेकर कंपनी ने गुजरात के मूंदड़ा में एक रिसाइकलिंग प्लांट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका खुलासा 23 जनवरी की शाम को किया था तो अब इस खुलासे का असर मंगलवार 27 जनवरी को स्टॉक मार्केट खुलने पर दिख सकता है। 26 जनवरी को स्टॉक गणतंत्र दिवस के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। ग्रेविटा इंडिया के शेयरों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो शुक्रवार 23 जनवरी को बीएसई पर यह 2.16% की बढ़त के साथ ₹1549.25 पर बंद हुआ।

Gravita India की क्या है पूरी योजना?

ग्रेविटा इंडिया ने गुजरात के मूंदड़ा में एक रिसाइलिंग प्लांट को लॉन्च कर लीथियन-आयन बैट्री रिसाकलिंग में एंट्री का ऐलान कर दिया। इस फैसिलिटी की सालाना क्षमता 6 हजार टन की है। कंपनी ने रिसाइकलिंग प्लांट के लिए खरीदारी और इसे चालू करने के लिए करीब ₹14 करोड़ का निवेश किया है। इस निवेश के लिए अंदरूनी स्रोत से फंड जुटाए गए हैं। ग्रेविटा का कहना है कि इस फैसिलिटी का फोकस लीथियम-आयन बैट्रीज के सुरक्षित और सस्टेनेबल रिसाइकलिंग पर होगा। कंपनी ने रिसाइकलिंग प्रोसेस में एफिसिएंसी और स्केलेबिलिटी को सुधारने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसने जहरीले केमिकल्स और कचरे को कम किया है।

लीथियम-आयन बैट्री की रिसाकलिंग का यह काम ग्रेविटा की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत वैल्यूएबल मैटेरियल्स को फिर से इस्तेमाल करके और कच्चे माल के लिए माइनिंग पर निर्भरता कम करके सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा देना है। ग्रेविटा का कहना है कि यह पहल उसके सस्टेनेबिलिटी के लक्ष्यों के साथ-साथ दुनिया के क्लीन एनर्जी की तरफ बढ़ते कदम के अनुरूप है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते इस्तेमाल के साथ कंपनी बैट्री रिसाइकलिंग के वैश्विक बाजार में अपना दबदबा बनाना चाहती है। ग्रेविटा की योजना इलेक्ट्रिक वेईकल और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर्स की कंपनियों के साथ मिलकर अपनी रिसाइकलिंग क्षमताओं को मजबूत करने की है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

ग्रेविटा इंडिया के शेयर पिछले साल 23 जनवरी 2025 को ₹2,213.10 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह दो ही महीने में 35.16% फिसलकर 3 मार्च 2025 को ₹1,435.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से सभी 9 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और किसी ने भी इसे सेल रेटिंग नहीं दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹2658 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹2150 है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com