
Kotak Mahindra Bank December Quarter Results: कोटक महिंद्रा बैंक का अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 3446.14 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3304.80 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल इनकम भी 4 प्रतिशत बढ़कर 16741.05 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो दिसंबर 2024 तिमाही में 16050.38 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि दिसंबर 2025 तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 5379.77 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5181.01 करोड़ रुपये था। शुद्ध ब्याज आय (NII) 5.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7564 करोड़ रुपये हो गई।
एसेट क्वालिटी की बात करें तो दिसंबर 2025 तिमाही में यह सुधरी है। कोटक महिंद्रा बैंक का ग्रॉस NPA (Non-Performing Assets) रेशियो कम होकर 1.30 प्रतिशत पर आ गया, जो दिसंबर 2024 तिमाही में 1.50 प्रतिशत था। नेट NPA रेशियो भी घटकर 0.31 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 0.41 प्रतिशत था।
डिपॉजिट और एडवांसेज
दिसंबर 2025 तिमाही में बैंक के नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 480673 करोड़ रुपये के रहे। डिपॉजिट 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 542638 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। क्रेडिट टू डिपॉजिट रेशियो 88.6 प्रतिशत रहा।
जुटाएगा 15000 करोड़ का फंड
कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड ने 24 जनवरी की मीटिंग में वित्त वर्ष 2026-27 के दौरान 15000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी। यह फंड प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर अनसिक्योर्ड, भुनाए जा सकने वाले नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स की मदद से एक या एक से अधिक राउंड में जुटाया जाएगा। प्रपोजल पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत अन्य मंजूरियां लिया जाना बाकी है।
बैंक के शेयर की वर्तमान कीमत BSE पर 422.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4.2 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 25.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 11 प्रतिशत चढ़ा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com