Smartphone Camera: अक्सर लोग मोबाइल कैमरे को सिर्फ फोटो और वीडियो खींचने का जरिया मानते हैं लेकिन सच्चाई इससे कहीं आगे है. आज का स्मार्टफोन कैमरा एक ऐसा टूल बन चुका है जो रोजमर्रा की ज़िंदगी के कई जरूरी काम आसान बना देता है. कई ऐसे काम हैं जो कैमरे के बिना लगभग नामुमकिन हो जाते हैं. बदलते समय के साथ कैमरे की भूमिका भी बदल गई है और अब यह सिर्फ यादें कैद करने तक सीमित नहीं रहा.
अनजान भाषा समझने में बनता है सबसे बड़ा सहारा
जब आप किसी नई जगह पर जाते हैं और वहां की भाषा समझ में नहीं आती, तब मोबाइल का कैमरा किसी मददगार की तरह काम करता है. कैमरा ऑन करके आप किसी भी साइन बोर्ड, पोस्टर, मेन्यू कार्ड या डॉक्यूमेंट पर लिखे टेक्स्ट को तुरंत समझ सकते हैं. कैमरे के जरिए टेक्स्ट को स्कैन कर उसका अनुवाद किया जा सकता है जिससे विदेशी भाषा भी आसान लगने लगती है. बिना किसी इंसान से पूछे, कैमरा आपको पलभर में जानकारी दे देता है.
QR कोड स्कैन किए बिना अधूरा है डिजिटल पेमेंट
आज के डिजिटल दौर में QR कोड के बिना पेमेंट की कल्पना भी नहीं की जा सकती. दुकान पर खरीदारी हो या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, जैसे ही आप पेमेंट का विकल्प चुनते हैं, फोन का कैमरा अपने आप एक्टिव हो जाता है. कैमरा QR कोड को स्कैन करता है और कुछ सेकंड में भुगतान पूरा हो जाता है. यहां कैमरा सिर्फ एक फीचर नहीं, बल्कि कैशलेस सिस्टम की रीढ़ बन चुका है.
डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ने बदल दी काम करने की आदत
एक समय था जब किसी जरूरी कागज़ को स्कैन कराने के लिए साइबर कैफे जाना पड़ता था. अब मोबाइल कैमरे ने यह झंझट भी खत्म कर दी है. कैमरे की मदद से आप किसी भी डॉक्यूमेंट को साफ और प्रोफेशनल तरीके से स्कैन कर सकते हैं. चाहे फॉर्म भरना हो, ऑफिस फाइल भेजनी हो या पहचान से जुड़े कागज़, सब कुछ घर बैठे कुछ ही सेकंड में हो जाता है. मोबाइल कैमरा अब एक पोर्टेबल स्कैनर की तरह काम करने लगा है.
यह भी पढ़ें:
कैसे होता है Cyberfraud? जानिए एक हफ्ते में किस तरह फंसाया जाता है शिकार
Read More at www.abplive.com