Bhojpuri Song: आनंद पांडे के धोखे से उजड़ गई जान्हवी मिश्रा की जिंदगी, खुशी कक्कड़ के ‘नसीब’ गाने को सुन छलक पड़े फैंस के आंसू

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ इन दिनों अपने नए दर्दभरे गाने को लेकर सुर्खियों में है. सरस्वती पूजा के मौके पर उनका नया गाना ‘नसीब’ यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है. सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 42 हजार से ज्याद बार देखा जा चुका है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फैंस के बीच वायरल हो रहा है. गाने को खुशी कक्कड़ ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है, जिसका बोल हर किसी को भावुक कर रहा है.

गाने की कहानी

गाने की शुरुआत में एक्ट्रेस जान्हवी मिश्रा लीड रोल में नजर आती है, जो अपनी सहेली के घर जाती है. लेकिन उसकी दोस्त उसे देख कर चौंक जाती है. इसी बीच एंट्री होती है उसके सहेली के पति की, जो उसका प्रेमी था. तब ही खुशी कक्कड़ भोजपुरी में गाती है कि ‘जीते-जीते हम जिंदा लाश बन गए है, मेरा दिल सांस बनकर झूठा धड़क रहा है.’ इसके बाद वह अपनी दोस्त के घर से रोते हुए बाहर चली जाती है और सब कुछ याद करती है कि किस तरह दोनों एक साथ रहते थे और बहुत प्यार करते थे. गाना गाते हुए वह अपने दर्द को दिखाती है बहुत रोती है.

गाने की पूरी टीम

गाने में खुशी कक्कड़ की आवाज इतनी इमोशनल है कि सुनते ही हर किसी के आंसू छलक पड़ते है. गाने के बोल और धुन दोनों ही फैंस को भावुक कर रहे है. बता दें, गाने में जान्हवी मिश्रा और आनंद पांडे की जोड़ी नजर आती है, जिनकी केमिस्ट्री बहुत ही दर्दभरी है. गाने के बोल रमन बिहारी ने लिखे है, वहीं इसका धुन टिंकू तूफान केसरी ने तैयार किया हैं. गाने को पवन पाठक ने इस तरह से डायरेक्ट किया है कि लोग अपनी नजर हटा नहीं पा रहे है. अगर आप भी किसी इमोशनल गाना को सुनना चाहते हैं तो इस गाने को जरूर सुनें.

ये भी पढ़ें: Republic Day Bhojpuri Song: 14 लाख व्यूज पार, गणतंत्र दिवस से पहले गूंजा खेसारी लाल यादव का इमोशनल गीत ‘बोल कहिया अईब’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह की जोड़ी ने मचाया धमाल, यूट्यूब पर वायरल हुआ ‘तू ही बाड़ा दिल के भितरिया’ गाना

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘आओ मेरी जान’ नशे की हालत में महिमा सिंह को बुलाते दिखे पवन सिंह, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

The post Bhojpuri Song: आनंद पांडे के धोखे से उजड़ गई जान्हवी मिश्रा की जिंदगी, खुशी कक्कड़ के ‘नसीब’ गाने को सुन छलक पड़े फैंस के आंसू appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com