
Bhojpuri News: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और रोमांटिक गाना दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है. बसंत पंचमी के साथ ही बसंत ऋतु की शुरुआत हो चुकी है और इसी सुहाने मौसम में नया भोजपुरी गीत ‘तू ही बाड़ा दिल के भितरिया’ रिलीज किया गया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक चैनल पर अपलोड किया गया है, जो आते ही चर्चा में आ गया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 12 हजार से ज्याद बार देखा जा चुका है.
गाने की खासियत
बसंत के मौसम में चारों तरफ हरियाली, सरसों के पीले फूल और रंग-बिरंगे नजारे देखने को मिलते हैं. ऐसे ही माहौल में यह गाना लोगों के मूड को खास बना रहा है. गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी दिलकश अदाओं और मुस्कान से हर किसी का दिल जीत रही हैं. धानी रंग की खूबसूरत लहंगा-चोली, काजल लगी आंखें और लहराते घुंघराले बाल फैंस को दीवाना बना रही हैं. उनके एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज गाने को और भी खास बना देते हैं.
गाने की टीम
इस गाने को पॉपुलर सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी आवाज में गाया है. शिवानी की आवाज में यह रोमांटिक गाना सुनते ही दिल को छू जाती है. गाने के बोल प्यार और भावनाओं से भरे हुए हैं. माही श्रीवास्तव के डांस स्टेप्स और उनकी अदाएं गाने में जान डाल देती हैं. गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और इसका संगीत विक्की वॉक्स ने तैयार किया है. गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बसंत के मौसम में इस तरह का रोमांटिक गाना रिलीज होना उनके लिए बेहद खास है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘आओ मेरी जान’ नशे की हालत में महिमा सिंह को बुलाते दिखे पवन सिंह, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: यूट्यूब पर वायरल हुआ शिल्पी राज का ‘ताज बना दिह’, आस्था सिंह-राहुल रॉय की जोड़ी ने मचाया तहलका
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ के ‘पिया सुतिहा बहरिया’ ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, काजल त्रिपाठी की अदाओं ने बिखेरा जादू
The post Bhojpuri News: माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह की जोड़ी ने मचाया धमाल, यूट्यूब पर वायरल हुआ ‘तू ही बाड़ा दिल के भितरिया’ गाना appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com