26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहेगा शेयर मार्केट, मंगलवार को इस कारण तेज हलचल की गुंजाइश – market closes on 26th jan republic day sensex nifty epxiry stocks future options

Stock Market closes on 26th Jan: इस बार लगातार तीन दिनों तक स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगा। एक कारोबारी दिन पहले यानी शुक्रवार 23 जनवरी को मार्केट में हाहाकार के बाद तीन दिनों तक शांति रहने वाली है। शनिवार-रविवार के बाद सोमवार को स्टॉक मार्केट इस दिन बंद रहेगा क्योंकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेगा और इवनिंग सेशन में भी कारोबार नहीं होगा। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 23 जनवरी को सेंसेक्स (Sensex) 769.67 प्वाइंट्स यानी 0.94% की गिरावट के साथ 81,537.70 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 241.25 प्वाइंट्स यानी 0.95% की फिसलन के साथ 25,048.65 पर बंद हुआ था।

मंगलवार को इस कारण तेज हलचल की गुंजाइश

आमतौर पर एक्सपायरी के दिन मार्केट में तेज हलचल रहती है और मंगलवार को तो एक्सपायरीज की बाढ़ आने वाली है। उस दिन न सिर्फ एनएसई के इंडेक्सेज बल्कि स्टॉक्स के मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की भी एक्सपायरी है। मंगलवार को निफ्टी 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट 50 यानी एनएसई के पांच इंडेक्सेज की एक्सपायरीज है। साथ ही एनएसई के 208 स्टॉक्स के F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) की भी एक्सपायरी है।

इस हफ्ते कैसा रहा मार्केट का हाल?

घरेलू स्टॉक मार्केट में इस कारोबारी हफ्ते बिकवाली का भारी दबाव रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी इस कारोबारी हफ्ते यानी पांच दिनों में करीब ढाई फीसदी कमजोर हुए जबकि पिछले कारोबारी हफ्ते ये लगभग फ्लैट बंद हुए थे। इस हफ्ते मार्केट की हाहाकार में बीएसई पर निवेशकों के ₹16.28 लाख करोड़ स्वाहा हो गए और बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर ₹451.56 लाख करोड़ रह गया।

इस कारण मार्केट में हाहाकार

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली, कच्चे तेल में उछाल, कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे, रुपये में रिकॉर्ड गिरावट और वैश्विक स्तर पर फैली अनिश्चितताओं के चलते इंवेस्टर सेंटिमेंट पर असर पड़ा और हाहाकार मच गया। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने मार्केट पर दबाव बनाया है। इस महीने सिर्फ 2 जनवरी को ही विदेशी निवेशकों ने बिकवाली के मुताबिक खरीदारी अधिक की थी लेकिन नेट बाइंग सिर्फ ₹289.80 करोड़ की थी। वहीं इस पूरे महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹40,704.39 करोड़ के नेट सेलिंग की। दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने खरीदारी जारी रख मार्केट को संभाले रखा और इस महीने अब तक ₹54,822.71 करोड़ की नेट खरीदारी की। डीआईआई ने इस महीने एक भी दिन नेट सेलिंग नहीं की है। रुपये के कमजोरी की बात करें तो अमेरिकी डॉलर की तुलना में पहली बार यह ₹91.99 पर पहुंच गया। अब वैश्विक स्तर पर फैली अनिश्चितताओं को लेकर बात करें तो ग्रीनलैंड पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुझान से निवेशक परेशान हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com