‘चीन कच्चा चबा जाएगा…’, ग्रीनलैंड ‘गोल्डन डोम’ पर कनाडा के इनकार से भड़के डोनाल्ड ट्रंप, दी बड़ी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर प्रस्तावित मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट ‘गोल्डन डोम’ को खारिज करने पर कनाडा पर कड़ा निशाना साधा है. ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि कनाडा ने अमेरिका के बजाय चीन के साथ करीबी संबंध चुनना जारी रखा, तो बीजिंग उन्हें एक साल के भीतर ‘खा जाएगा’.

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रंप ने लिखा, ‘कनाडा, ग्रीनलैंड के ऊपर बनाए जाने वाले गोल्डन डोम के खिलाफ है, जबकि यह डोम कनाडा की भी रक्षा करेगा. इसके बजाय, उन्होंने चीन के साथ व्यापार करना चुना, जो उन्हें पहले ही साल में ‘चबा जाएगा’.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : ‘हर अंजाम के लिए तैयार’, ट्रंप की धमकी पर ईरान का पलटवार, परमाणु हथियारों को बताया ‘हराम’

दावोस में क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप का यह गुस्सा दावोस में विश्व आर्थिक मंच में कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की हालिया टिप्पणियों के बाद सामने आया है. ट्रंप ने बुधवार को दावोस में कहा था, ‘कनाडा को हमसे बहुत कुछ मुफ्त में मिलता है. उन्हें हमारा आभारी होना चाहिए, लेकिन वे नहीं हैं. मैंने कल आपके प्रधानमंत्री को देखा; वह बहुत आभारी नहीं थे. कनाडा, अमेरिका की वजह से जिंदा है. मार्क, अगली बार अपना बयान देने से पहले यह याद रखना.’

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : ट्रंप के बाएं हाथ पर दिखा काले रंग का निशान, क्या किसी गंभीर बीमारी की चपेट में US प्रेसिडेंट?

कनाडा का चीन प्रेम और अमेरिका से दूरी

अमेरिका और कनाडा में तनाव की मुख्य वजह 17 जनवरी को कनाडा का चीन का हुआ नया व्यापार समझौता है. प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चीन के साथ 7 बिलियन डॉलर से अधिक के एक्सपोर्ट मार्केट का सौदा हासिल किया है. कनाडा ने चीनी इलेक्ट्रिक कारों पर अपना 100% टैरिफ कम करने पर सहमति जाहिर की है, बदले में चीन कनाडाई कृषि उत्पादों पर टैरिफ 84% से घटाकर 15% करेगा.


Read More at hindi.news24online.com