Bollywood News: जब तिलक बन गया सिंदूर, वीर और ओर्री की केमिस्ट्री ने जीता दिल

सोशल मीडिया पर एक बार फिर ओर्री और वीर पहाड़िया का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मस्ती और ड्रामे का फुल डोज़ देखने को मिल रहा है। वीडियो मंदिर के बाहर का है, जहां वीर पहाड़िया ओर्री के कहने पर उन्हें तिलक लगा रहे थे। लेकिन तभी ओर्री की शरारती हरकत ने तिलक को सिंदूर में बदल दिया। इसके बाद जो हुआ, उसने सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। सिंदूर लगते ही ओर्री शर्म से सिर पर पल्लू रखते नजर आए और पैर छूने के बहाने वीर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस अचानक आए ट्विस्ट पर खुद वीर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वीडियो के साथ ओर्री ने कैप्शन लिखा—“Orry No.1 Reason For Divorce In India”, जो फैंस को खूब पसंद आया। कुछ लोगों ने मजाक में दोनों के अलग होने की वजह तक बता दी, तो कई फैंस ने उन्हें फेवरेट कपल घोषित कर दिया। स्टार्स हों या फैंस, हर कोई इस वीडियो पर प्यार लुटाता नजर आ रहा है।

Read More at www.abplive.com