Yes Bank के शेयरों में किसने की इनसाइडर ट्रेडिंग? – who did insider trading in yes bank shares watch video to know what sebi said about it

मार्केट्स

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग का बड़ा मामला पकड़ा है। सेबी के मुताबिक, यह इनसाइडर ट्रेडिंग जुलाई 2022 में यस बैंक की हिस्सेदारी बिक्री के दौरान हुई थी। SEBI ने इस मामले में PwC और EY जैसी बड़ी कंसल्टेंसी फर्मों के मौजूदा और पूर्व एग्जीक्यूटिव्स सहित 19 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है

Read More at hindi.moneycontrol.com