BSE, NSE सोमवार गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगे, अगले हफ्ते रविवार को बजट के दिन खुले रहेंगे – bse nse will remain closed on republic day on monday 26th january markets will remain open on sunday on budget day on 1st february

बीएसई और एनएसई 26 जनवरी यानी सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहेंगे। यह जानकारी एक्सचेंजों की तरफ से जारी ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडर पर आधारित है। सोमवार को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी), करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट्स डेरिवेटिव्स में बीएसई और एनएसई में ट्रेडिंग नहीं होगी।

26 जनवरी को कमोडिटीज मार्केट भी बंद रहेंगे

26 जनवरी यानी सोमवार को कमोडिटीज मार्केट भी बंद रहेंगे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने बताया है कि उस दिन सुबह और शाम के सत्र की ट्रेडिंग नहीं होगी। इस महीने के मध्य में भी 15 जनवरी को मार्केट बंद थे। उस दिन म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशंस सहित लोकल बॉडी के चुनाव की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने अवकाश घोषित किया था।

1 फरवरी को स्टॉक्स मार्केट्स खुले रहेंगे

स्टॉक्स मार्केट्स 1 फरवरी यानी रविवार को खुले रहेंगे। उस दिन यूनियन बजट पेश होगा। हर साल 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश होता है। इस बार 1 फरवरी को रविवार है। बजट पेश होने की वजह से स्टॉक मार्केट्स यानी बीएसई और एनएसई खुले रहेंगे। बीएसई और एनएसई ने इस बारे में औपचारिक ऐलान कर दिया है। बीएसई और एनएसई में हफ्ते में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक ट्रेडिंग होती है। शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहते हैं।

इस साल स्टॉक मार्केट्स में कुल 15 अवकाश होंगे

इस साल यानी 2026 में स्टॉक मार्केट्स में कुल 15 अवकाश होंगे। इसमें चार शनिवार और रविवार को होंगे, जिन दिनों शेयर बाजार बंद रहते हैं। सबसे ज्यादा ट्रेडिंग हॉलिडे मार्च में हैं। इस महीने कुल तीन अवकाश होंगे। पहला अवकाश 3 मार्च को होली पर होगा। दूसरा 26 मार्च को रामनवमी के मौके पर मार्केट बंद रहेंगे। 31 मार्च को महावीर जयंती के दिन मार्केट में अवकाश रहेगा। फरवरी, जुलाई और अगस्त में मार्केट में कोई अवकाश नहीं है।

Read More at hindi.moneycontrol.com