शादी से 5 दिन पहले दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, 28 तारीख को गर्लफ्रेंड से होने वाला था ब्याह

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के उसिलमपट्टी में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जब शादी से महज पांच दिन पहले एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है.

मदुरै जिले के उसिलमपट्टी स्थित तिरुवल्लुवर नगर निवासी प्रसन्न वेंकटेश एक पढ़े-लिखे युवक थे और बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि उनकी शादी 28 तारीख को अपनी गर्लफ्रेंड से होने वाली थी. शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और रिश्तेदारों को निमंत्रण भी दिया जा चुका था. हर तरफ खुशी का माहौल था, लेकिन किसे पता था कि ये खुशी अचानक ही मातम में बदलने वाली है.

वैन से जोरदार टक्कर हो गई

इसी बीच बीती रात प्रसन्न वेंकटेश दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे. जब वह टीईएलसी स्कूल के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक वैन से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक प्रसन्न वेंकटेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर उसिलमपट्टी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसिलमपट्टी सरकारी अस्पताल भेज दिया.

पुलिस ने मामले की जांच की

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शादी से कुछ ही दिन पहले हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं और उसिलमपट्टी क्षेत्र को गहरे दुख में डुबो दिया है.

यह भी पढ़ें –

आप इतना डर क्यों रहे हैं? I-PAC रेड में जब्त फोन की जांच से ED को रोकने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने किससे पूछा

‘अंडमान निकोबार का नाम बदलकर आजाद हिंद करें’, नेताजी की जयंती पर के. कविता ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

Read More at www.abplive.com