हर साल आज यानी 23 जनवरी को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाता है. 1897 में जन्मे नेताजी भारत के उन नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी. उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो उनके साहस, त्याग और दृढ़ संकल्प को सम्मान देने का दिन होता है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लोग प्यार से नेताजी कहते थे, वह सिर्फ एक राजनेता नहीं बल्कि ऐसे क्रांतिकारी नेता थे, जिन्होंने लाखों युवाओं को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ खड़ा होने की प्रेरणा दी थी. उन्होंने शुरुआत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में अहम भूमिका निभाई और 1938 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने. हालांकि बाद में उन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए कांग्रेस से अलग रास्ता चुना था.
नेताजी ने अंग्रेजों को दी थी खुली चुनौती
नेताजी ने आजादी के लिए सशस्त्र संघर्ष का रास्ता अपनाया था और आजाद हिंद फौज का गठन किया था. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने जापान की मदद से ब्रिटिश सत्ता को सीधी चुनौती दी थी. भले ही सैन्य रूप से आजाद हिंद फौज सफल नहीं हो पाई, लेकिन इसके असर ने ब्रिटिश शासन की नींव को हिला दिया था. आजाद हिंद फौज के मुकदमों ने पूरे देश में आजादी की चिंगारी को और तेज कर दिया था. हालांकि 1945 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की रहस्यमयी मृत्यु हो गई थी. लेकिन उनके विचार और शब्द आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. उनके भाषण और कथन आज की पीढ़ी को भी प्रेरणा देते हैं. ऐसे में चलिए अब हम आपको नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 10 प्रेरणादायक कोट्स बताते हैं, जो आज भी युवाओं में जोश भर देते हैं.
नेताजी के विचार जो आज भी देते हैं प्रेरणा
- 1. मेरा अनुभव है कि हमेशा आशा की कोई न कोई किरण आती है, जो हमें जीवन से दूर भटकने नहीं देती.
- 2. हमारा सफर कितना ही भयानक, कष्टदायी और बदतर हो, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना ही है. सफलता का दिन दूर हो सकता है, लेकिन उसका आना अनिवार्य है.
- 3. आजादी दी नहीं जाती, ली जाती है.
- 4. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा.
- 5. एक व्यक्ति किसी विचार के लिए मर सकता है, लेकिन वह विचार हजारों लोगों में जिंदा रहता है.
- 6. सफलता, हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है.
- 7. इतिहास में कोई बड़ा बदलाव, सिर्फ चर्चा में नहीं हुआ.
- 8. याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है.
- 9. संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले मुझमें नहीं था.
- 10. अपने देश के प्रति सदैव वफादार रहने वाले, अपने प्राणों की आहुति देने के लिए सदैव तैयार रहने वाले सैनिक अजेय होते हैं.
ये भी पढ़ें-ग्रीनलैंड तो खरीदना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, लेकिन वहां जमीन की कीमत कितनी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Read More at www.abplive.com