IndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे में 89% की भारी गिरावट, ब्याज से इनकम भी हुई कम, चेक करें खास बातें – indusind bank q3 results net profit plunges 89 percent yoy to rupees 161 crore nii falls 13 percent share price closes red

IndusInd Bank Q3 Results: इंडसइंड बैंक ने आज इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद दिसंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 89% और ब्याज से शुद्ध इनकम यानी NII (नेट इंटेरेस्ट इनकम) भी 13% फिसल गया। इसका असर अब अगले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 27 जनवरी को स्टॉक मार्केट खुलने पर शेयरों पर दिख सकता है। आज की बात करें तो नतीजे पेश होने से पहले कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में बीएसई पर यह 1.04% की गिरावट के साथ ₹893.10 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 1.50% टूटकर ₹889.00 तक आ गया था।

IndusInd Bank Q3 Results: खास बातें

चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2025 में इंडसइंड बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 88.50% गिरकर ₹161.16 करोड़ पर आ गया। हालांकि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में ₹444.79 करोड़ का घाटा होने के बाद प्रोविजंस में कमी के चलते बैंक के मुनाफे में तिमाही आधार पर तेजी आई। बैंक की ब्याज से शुद्ध इनकम यानी NII (नेट इंटेरेस्ट इनकम) भी सालाना आधार पर 12.75% गिरकर दिसंबर 2025 तिमाही में ₹4561.65 करोड़ पर आ गई। बैंक के एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए रेश्यो 3.60% से सुधरकर 3.56% पर आ गया लेकिन नेट एनपीए रेश्यो 1.04% पर स्थिर बना रहा।

इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ राजीव आनंद का कहना है कि दिसंबर 2025 तिमाही में बैंक का फोकस मुनाफा नहीं देने वाले लोन और डिपॉजिट्स को कम करे और माइक्रोफाइनेंस डिस्बर्समेंट्स पर सतर्कता बरतते हुए अपनी बैलेंस शीट को बेहतर बनाने पर फोकस किया। बैंक का ऑपरेटिंग परफॉरमेंस लगभग स्थिर रहा और तिमाही आधार पर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11% बढ़कर ₹2,270 करोड़ पर पहुंच गया। बैंक के सीएमडी ने कहा कि सभी कोर बिजनेसेज में एसेट क्वालिटी को लेकर रुझान लगभग स्थिर रहा, सिवाय माइक्रोफाइनेंस के जिसमें इंडस्ट्री में अब रिकवरी के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं। ओवरऑल बैंक ने ₹128 करोड़ के नेट प्रॉफिट के साथ प्रॉफिटेबिलिटी की तरफ वापसी की है।

राजीव आनंद के मुताबिक बैंक की बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है, जिसमें पर्याप्त पूंजी, अतिरिक्त लिक्विडिटी और स्ट्रेस्ड एसेट पूल में कमी शामिल है। एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने खुलासा किया कि दिसंबर 2025 के आखिरी में प्रोविजन कवरेज रेश्यो सुधरकर 71.5% हो गया। बैंक का प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹1743.63 करोड़ से बढ़कर ₹2088.60 करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का प्रोविजंस से जुड़ा टोटल लोन

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

इंडसइंड बैंक के शेयर पिछले साल 7 फरवरी 2025 को ₹1,086.50 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह एक ही महीने में 44.28% फिसलकर 12 मार्च 2025 को ₹605.40 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com