
Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के एक कारोबारी दिन पहले आज 23 जनवरी को शुरुआती रौनक के बाद मार्केट में मुनाफावसूली का तेज दबाव दिखा। चूंकि सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मार्केट बंद है और 27 जनवरी को एनएसई के कई इंडेक्सेज और स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी है तो आज मार्केट में काफी तेज हलचल दिखी। आज सेंसेक्स (Sensex) 769.67 प्वाइंट्स यानी 0.94% की गिरावट के साथ 81,537.70 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 241.25 प्वाइंट्स यानी 0.95% की फिसलन के साथ 25,048.65 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Bandhan Bank । मौजूदा भाव: ₹149.35 (+4.70%)
Hindustan Zinc । मौजूदा भाव: ₹698.85 (+4.66%)
Tanla Platforms । मौजूदा भाव: ₹481.60 (+7.37%)
Ashok Leyland । मौजूदा भाव: ₹193.00 (+1.34%)
Dhampur Bio Organics । मौजूदा भाव: ₹96.27 (+19.99%)
InterGlobe Aviation (Indigo) । मौजूदा भाव: ₹4703.90 (-4.27%)
ideaForge Tech । मौजूदा भाव: ₹400.00 (-7.01%)
Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹20.94 (-3.23%)
Sona BLW Precision Forgings । मौजूदा भाव: ₹457.85 (-2.40%)
Paytm (One 97 Communications) । मौजूदा भाव: ₹1140.75 (-9.53%)
Bandhan Bank । मौजूदा भाव: ₹149.35 (+4.70%)
कमजोर वित्तीय नतीजे के बावजूद ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान पर बंधन बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.66% उछलकर ₹152.15 पर पहुंच गए। दिसंबर 2025 तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 52% गिरकर ₹205.59 करोड़ पर आ गया लेकिन मोतीलाल ओसवाल ने 5 साल बाद बंधन बैंक के शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल से खरीदारी कर दी और टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर ₹175 कर दिया।
Hindustan Zinc । मौजूदा भाव: ₹698.85 (+4.66%)
जियोपॉलिटिकल टेंशन और आर्थिक अनिश्चितता के चलते यूएस एसेट्स में भरोसा कम होने से चांदी की कीमतें नए शिखर पर पहुंची तो हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.32% उछलकर ₹709.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।
Tanla Platforms । मौजूदा भाव: ₹481.60 (+7.37%)
दिसंबर 2025 तिमाही में टानला प्लेटफॉर्म का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 11% बढ़कर ₹131.37 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 12% उछलकर ₹1121.03 करोड़ पर पहुंचा तो इंट्रा-डे में यह 13.47% बढ़कर ₹508.95 पर पहुंच गया।
Ashok Leyland । मौजूदा भाव: ₹193.00 (+1.34%)
MHCV और LCV सेगमेंट में जोरदार डिमांड से अशोक लेलैंड को अच्छे फायदे की ब्रोकरेज की उम्मीद पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.59% उछलकर ₹199.20 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹216 कर दिया है।
Dhampur Bio Organics । मौजूदा भाव: ₹96.27 (+19.99%)
धामपुर बॉयो ऑर्गेनिक्स ने 23 जनवरी से अपनी यूनिट मंसूरपुर में मैन्युफैक्चरिंग फिर से पूरी तरह शुरू होने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹96.27 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।
InterGlobe Aviation (Indigo) । मौजूदा भाव: ₹4703.90 (-4.27%)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर इंडिगो का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 77.6% गिरकर ₹549.1 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.61% टूटकर ₹4687.05 पर आ गए।
ideaForge Tech । मौजूदा भाव: ₹400.00 (-7.01%)
दिसंबर 2025 तिमाही में आइडियाफोर्ज टेक का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर ₹24.02 करोड़ और तिमाही आधार पर ₹19.62 करोड़ से बढ़कर ₹33.85 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.82% टूटकर ₹396.50 पर आ गए।
Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹20.94 (-3.23%)
सेबी ने यस बैंक के शेयरों की इनसाइडर ट्रेडिंग का बड़ा मामला पकड़ा तो आज यह इंट्रा-डे में 3.79% टूटकर ₹20.82 पर आ गया। सेबी के मुताबिक यह इनसाइडर ट्रेडिंग जुलाई 2022 में यस बैंक की हिस्सेदारी बिक्री के दौरान हुई थी। इस मामले में PwC और EY जैसी बड़ी कंसल्टेंसी फर्मों के मौजूदा और पूर्व एग्जीक्यूटिव्स सहित 19 लोगों को सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Sona BLW Precision Forgings । मौजूदा भाव: ₹457.85 (-2.40%)
दिसंबर 2025 तिमाही में सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़ने की बजाय सालाना आधार पर ₹151 करोड़ से गिरकर ₹150 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.50% टूटकर ₹448.00 पर आ गए।
Paytm (One 97 Communications) । मौजूदा भाव: ₹1140.75 (-9.53%)
पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) स्कीम को दिसंबर 2025 के बाद आगे बढ़ाने की अनिश्चितता के चलते पेटीएम के शेयर आज के इंट्रा-डे हाई ₹1303.95 से 13.37% टूटकर ₹1129.60 पर आ गए।
Read More at hindi.moneycontrol.com