
Stock market view : टेक्नो फंडा नजरिए के साथ JM Financial Services के PMS के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चतुरमोहता ने कहा कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर निवेश के नजरिए से अच्छा लग रहा है। इस स्पेस को क्रेडिट ग्रोथ में आई तेजी और रेपो रेट में कटौती का फायदा मिलेगा। वैल्यूएशन के नजरिए से भी यह स्पेस काफी अच्छा हो गया है। इसके अलावा इस सेक्टर में विदेशी निवेश भी आ रहा है। जैसे श्रीराम फाइनेंस में इस तरह की डील हुई है। कुछ और डील्स भी हुई हैं। पीएसयू बैंकों में 13-14 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इनकी क्रेडिट कॉस्ट भी कम हुई है। इन सबको देखते हुए लगता है कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में आगे अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।
मेटल सेक्टर में भी अच्छे मौके
इसके अलावा मेटल सेक्टर में भी अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। इस सेक्टर में टैक्टिकल एलोकेशन की सलाह होगी। चांदी में जोरदार तेजी है। कॉपर में भी तेजी है। इसका फायदा हिंदुस्तान जिंक और हिन्दुस्तान कॉपर जैसी कंपनियों को मिल सकता है। 2031-32 तक कॉपर की ग्लोबल डिमांड 50 मिलियन टन हो जाएगी। लेकिन कॉपर का प्रोडक्शन 35-36 मिलियन टन का ही होगा। ऐसे में कॉपर में डिमांड सप्लाई मिस-मैच बना रहेगा। इसके अलावा एआई, डेटा सेंटर, ईवी और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सेगमेंट में कॉपर की मांग लगातार बढ़ रही है। कॉपर कई नई माइन्स के काम शुरू करने में 10-12 साल लग जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हमें कॉपर और एल्यूमीनियम के ट्रेड को राइड करना चाहिए।
कैपिट मार्केट शेयरों में भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद
मेटल्स के अलवा कैपिट मार्केट सेक्टर भी अच्छा लग रहा है। बीएसई और एमसीएक्स जैसे एक्सचेंज में तेजी जारी रहेगी। आगे इनकी अर्निंग्स में अच्छी ग्रोथ कायम रहेगी।
रियल एस्टेट से रहें दूर
आशीष चतुरमोहता का मानना है कि रियल एस्टेट में अभी थोड़ा पेन बना रहेगा। अभी इस सेक्टर में ओवर सप्लाई का माहौल बना हुआ है। कंज्यूमर्स की हाउस होल्ड सेविंग्स में हमें गिरावट देखने को मिली है। साथ ही उनके मॉर्गेज के लेवल्स बढ़े हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए लगता है कि इस सेक्टर में कंसोलीडेशन बना रहेगा। मीडियम टर्म व्यू से अभी इस सेक्टर से दूर रहने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com