
Border 2: देशभक्ति फिल्मों की बात हो और सनी देओल का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. लंबे इंतजार के बाद अब उनकी सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. रिलीज के साथ ही फिल्म ने बड़े पर्दे पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. जिस तरह का क्रेज रिलीज से पहले देखने को मिल रहा था, वही जोश पहले ही दिन सिनेमाघरों में भी साफ नजर आ रहा है. ऊपर से गणतंत्र दिवस का माहौल और देशभक्ति से भरी कहानी, फैंस सीधे दिल से जुड़ते दिख रहे हैं.
बॉर्डर का पहला पार्ट यहां देख सकते हैं
अगर आप भी ‘बॉर्डर 2’ देखने का प्लान बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि पहले बॉर्डर का पहला पार्ट देख लें. यह फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. लेकिन अगर वक्त की कमी है और आप सीधे सीक्वल देखना चाहते हैं, तो यहां हम आपको ‘बॉर्डर’ की कहानी को आसान और कम शब्दों में समझा देते हैं.
‘बॉर्डर’ (1997) की कहानी क्या थी?
फिल्म बॉर्डर 1971 के भारत-पाक युद्ध में हुई ऐतिहासिक लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित है. कहानी उस वक्त की है जब युद्ध की आशंका के बीच लोंगेवाला पोस्ट पर मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी (सनी देओल) के नेतृत्व में सिर्फ 120 भारतीय जवान तैनात थे. इसी दौरान खबर मिलती है कि पाकिस्तान की एक पूरी टैंक रेजिमेंट, जिसमें करीब 2000 से 3000 सैनिक शामिल हैं, रात में हमला करने वाली है.
भारतीय सैनिकों ने रातभर दुश्मन को रोके रखा
मेजर चांदपुरी एयरफोर्स से मदद मांगते हैं, लेकिन रात में फाइटर जेट उड़ नहीं सकते थे. ऐसे में जवानों को आदेश मिलता है कि वे सुबह होने तक किसी भी हाल में पोस्ट को बचाए रखें. पूरी रात भारतीय सैनिक अपने हौसले, बहादुरी और रणनीति के दम पर दुश्मन को रोके रखते हैं. सुबह होते ही विंग कमांडर एम.के. बाजवा (जैकी श्रॉफ) की अगुवाई में एयरफोर्स दुश्मन के टैंकों को तबाह कर देती है. भारत यह जंग जीत जाता है, लेकिन इस दौरान कई वीर जवान शहीद हो जाते हैं.
फिल्म के आखिर में क्या हुआ था?
फिल्म के अंत तक मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी जिंदा रहते हैं और अब वही किरदार ‘बॉर्डर 2’ में भी अहम भूमिका निभाता नजर आएगा. वहीं कैप्टन भैरों सिंह (सुनील शेट्टी) और लेफ्टिनेंट धर्मवीर भान (अक्षय खन्ना) शहादत पा जाते हैं. विंग कमांडर आनंद (जैकी श्रॉफ) सुरक्षित रहते हैं. फिल्म में तब्बू, पूजा भट्ट और बाकी सैनिकों के परिवारों को दिखाया गया था, जो अंत तक सुरक्षित रहते हैं.
‘बॉर्डर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया था?
बॉर्डर को करीब 10 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 39.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 64.98 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अपने समय में यह फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और आज भी देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट में खास जगह रखती है.
यह भी पढ़ें: Patriotic Song List: इन 8 बॉलीवुड गानों के बिना अधूरी है देशभक्ति की वाइब्स, आखिरी वाला सबसे खास
यहां देखें बॉर्डर 2 का ट्रेलर
The post Border 2 देखने से पहले पढ़ लीजिए First Part की पूरी कहानी, वरना मिस हो जाएगा असली इमोशन appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com