
Stocks to Watch: एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में लाल शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले 22 जनवरी को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 397.74 प्वाइंट्स यानी 0.49% की बढ़त के साथ 82,307.37 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 132.40 प्वाइंट्स यानी 0.53% के उछाल के साथ 25,289.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी, डीसीबी बैंक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडिया सीमेंट्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, लॉरस लैब्स, MCX, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, पिरामल फाइनेंस, सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन फोर्जिंग्स, अर्बन कंपनी और वेल्सपन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस आज कारोबारी नतीजे पेश करेंगी।
कल 24 जनवरी को इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे होंगे जारी
कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, एसबीएफसी फाइनेंस, श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी और वक्रांगी कल यानी 24 जनवरी को कारोबारी नतीजे पेश करेंगी।
इन कंपनियों के नतीजे पेश
InterGlobe Aviation (Indigo) Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर इंडिगो का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 77.6% गिरकर ₹549.1 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 6.2% बढ़कर ₹23,471.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का EBITDAR (एक्स-फोरेक्स) 5.5% गिरकर ₹7,043.4 करोड़ और EBITDAR मार्जिन गिरकर 33.7% से 30% पर आ गया। इस दौरान कंपनी जीरो से ₹1,546.5 करोड़ के एक्सपेश्नल लॉस में आ गई।
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर बंधन बैंक का मुनाफा 51.8% गिरकर ₹205.6 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 4.5% फिसलकर ₹2,688.3 करोड़ पर आ गया। बैंक का प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज भी इस दौरान 16% फिसलकर ₹1,154.6 करोड़, अदर इनकम 37.8% गिरकर ₹691 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 28.5% टूटकर ₹1,445 करोड़ पर आ गया। हालांकि तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 5.02% से सुधरकर 3.33% और नेट एनपीए 1.37% से 0.99% पर आ गया।
Premier Energies Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर प्रीमियर एनर्जीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 53.5% उछलकर ₹391.7 करोड़ और रेवेन्यू 13% बढ़कर ₹1,936.5 करोड़ पर पहुंच गया। साथ ही इसकी सहायक कंपनी ने तेलंगाना के महेश्वरम में अपने ई-सिटी प्लांट में 400 मेगावाट की सोलर फोटोवोल्टिक सेल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू की है।
Tanla Platforms Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर टानला प्लेटफॉर्म्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.8% उछलकर ₹131.4 करोड़ और रेवेन्यू 12% बढ़कर ₹1,121 करोड़ पर पहुंच गया।
Syngene International Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सिंजीन इंटरनेशनल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 88.6% घटकर ₹15 करोड़ और रेवेन्यू 3% फिसलकर ₹914.7 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी जीरो से ₹70.6 करोड़ के एक्सेप्शनल लॉस में आ गई।
Cyient Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर साइएंट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 25% घटकर ₹91.8 करोड़ और रेवेन्यू 4% फिसलकर ₹1,848.5 करोड़ पर आ गया।
Mphasis Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर एमफेसिस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.4% उछलकर ₹442.2 करोड़ और रेवेन्यू 12.4% बढ़कर ₹4,002.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Suryoday Small Finance Bank Q3 (YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 9.8% बढ़कर ₹36.6 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 3.2% उछलकर ₹276.8 करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का प्रोविजंस इस दौरान 22.6% बढ़कर ₹41.2 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 5.93% से बढ़कर 6.69% और नेट एनपीए 3.80% से 4.35% पर पहुंच गया।
Gujarat State Petronet Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 9.7% उछलकर ₹256.8 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 9.9% गिरकर ₹4,091.7 करोड़ पर आ गया।
Bluestone Jewellery and Lifestyle Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर ब्लूस्टोन ज्वैलरी ₹26.8 करोडज़ के घाटे से ₹₹69 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट में पहुंच गई और इस दौरान रेवेन्यू 27.5% बढ़कर ₹748.6 करोड़ पर पहुंच गया।
DLF Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर डीएलएफ का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.7% उछलकर ₹1,203.4 करोड़ और रेवेन्यू 32.2% बढ़कर ₹2,020.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की अदर इनकम 120% उछलकर ₹459.3 करोड़ पर पहुंच गई और एक्सपेश्नल लॉस ₹302.4 करोड़ से घटकर ₹60.2 करोड़ पर आ गई।
Le Travenues Technology Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर इक्सिगो की ले ट्रैवेन्यूज टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 56.3% उछलकर ₹24.3 करोड़ और रेवेन्यू 31.4% बढ़कर ₹317.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Home First Finance Company India Q3 (YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर होम फर्स्ट फाइनेंस का प्रॉफिट 44% उछलकर ₹140.2 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 44% बढ़कर ₹234.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Adani Total Gas Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर अदाणी टोटल गैस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.4% उछलकर ₹158.7 करोड़ और रेवेन्यू 17% बढ़कर ₹1,639.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर
अशोका बिल्डकॉन को दमन के पीडब्ल्यूडी से ₹307.71 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके तहत दमन के पार्कोटा शेरी में लाइटहाउस के पास जम्पोर सी फ्रंट रोड को देवका सी फ्रंट रोड से जोड़ने वाले एक सिग्नेचर ब्रिज बनाने का काम है।
Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
ओएनजीसी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए भारत एथेन वन आईएफएस और भारत एथेन टू आईएफएस में 50-50% हिस्सेदारी हासिल की है। इसके साथ ही ओएनजीसी दोनों कंपनियों में जापान की मित्सुई ओएसके लाइन्स (एमओएल) के साथ 50% की ज्वाइंट वेंचर पार्टनर बन गई है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने उत्तर प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक एमओयू किया है।
बल्क डील्स
पोरजिनु वेलियाथ की फंड मैनेजमेंट कंपनी इक्विटी इंटेलिजेंस इंडिया ने आरके स्वामी के 6.25 लाख शेयर (1.23% इक्विटी) ₹104.92 के भाव से ₹6.55 करोड़ में खरीदे हैं।
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने लैंडमार्क कार्स के और 15.9 लाख शेयर (3.8% हिस्सेदारी) ₹361 के भाव से ₹57.4 करोड़ में खरीदे हैं है। दिसंबर 2025 तक फंड की कंपनी में पहले से ही 3.64% हिस्सेदारी थी। वहीं दूसरी तरफ गोल्डमैन सैक्स फंड्स ने गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो के जरिए लैंडमार्क कार्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी यानी 13.75 लाख शेयर (3.32% होल्डिंग) समान भाव पर ₹49.65 करोड़ में बेच दी। इसके अलावा पोलर कैपिटल फंड्स पीएलसी-एशियन स्टार्स फंड ने कंपनी में अपनी 1.13% हिस्सेदारी ₹17.41 करोड़ में बेच दी। फंड ने 2.51 लाख शेयर ₹370.22 और 2.18 लाख शेयर ₹370.02 के भाव से बेचे हैं। इसके पास दिसंबर 2025 तक कंपनी में 1.33% हिस्सेदारी थी।
बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने बजाज कंज्यूमर केयर के 10.02 लाख शेयर (0.76% हिस्सेदारी) ₹282.46 के भाव से ₹28.31 करोड़ में खरीदे हैं।
Gretex Corporate Services
प्रमोटर एंटिटी टैलेंट इन्वेस्टमेंट कंपनी ने ग्रेटेक्स के 1.24 लाख शेयर ₹300.60 और 1.75 लाख शेयर ₹300.86 के भाव से यानी कुल 1.32% हिस्सेदारी ₹9.02 करोड़ में बेच दी।
आज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, डीसीएम श्रीराम, हैवेल्स इंडिया, ओबेराय रियल्टी, सूरज और टिप्स म्यूजिक के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो जोनजुआ ओवरसीज के बोनस और गैलेक्सी एग्रीको एक्सपोर्ट्स के राइट्स की भी आज एक्स-डेट है।
आज सम्मान कैपिटल और बंधन बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
स्टॉक मार्केट में आज के लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com