USA Withdraws From WHO: अमेरिका ने खुद को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अलग कर लिया है. जिनेवा में संगठन के हेडक्वार्टर से अपने देश का झंडा भी हटा लिया है. अमेरिका के स्वास्थ्य और विदेश विभाग ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करके ट्रंप सरकार के फैसले की पुष्टि की और बताया कि अमेरिका अब WHO से बाहर हो गया है, लेकिन संगठन को 2600 करोड़ का बकाया चुकाएगा. वहीं अमेरिका ने संगठन होने का फैसला इसके इंफोर्मेशन मैनेजमेंट के विफल होने के कारण लिया.
खबर अपडेट की जा रही है…
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com