
Pawan Singh 3rd Marriage: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपने विवादित बयानों को लेकर तो कभी अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर. अब एक बार फिर पवन सिंह चर्चा में हैं. बीते दिनों भोजपुरी गायक गुंजन सिंह का बर्थडे था. इस मौके पर लखनऊ में एक ग्रांड पार्टी रखी गयी थी. पार्टी में पवन सिंह अपनी मां और को-एक्ट्रेस महिमा सिंह के साथ शामिल हुए. वही महिमा सिंह जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग पवन सिंह की तीसरी पत्नी बता रहे हैं. अब इस अफवाह को और हवा तब मिल गयी है जब पवन और महिमा सिंह का साथ में एक और नया वीडियो सामने आया है. यह वीडियो किसी बच्चे के बर्थडे पार्टी का है, जहां पवन सिंह पहुंचे हैं. उनके साथ महिमा सिंह भी हैं. इससे पहले भी कई सारे वीडियोज में पवन सिंह और महिमा सिंह साथ दिखाई दे चुके हैं.
View this post on Instagram
भतीजे की बर्थडे पार्टी में पवन-महिमा हुए शामिल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पवन सिंह किसी बच्चे (कथित तौर पर भतीजे) का बर्थडे सेलिब्रेट करा रहे हैं. बच्चे के साथ मिलकर केक काट रहे हैं. खास बात यह है कि उनके पीछे उनकी को-एक्ट्रेस महिमा सिंह दिखाई दे रही हैं. पवन सिंह केक काटते हैं, बच्चे को खिलाते हैं. उसके बाद बच्चे को इशारे से बताते हैं कि महिमा सिंह को भी केक खिलाओ. इससे पहले भी गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में पवन सिंह ने महिमा को जान कहकर बुलाया, जिसके बाद जमकर उनकी ट्रोलिंग हुई.
तीसरी शादी की चर्चा और तेज
महिमा सिंह और पवन सिंह की कथित तीसरी शादी को लेकर अफवाहों का दौर जोरों पर है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि पवन सिंह ने गुपचुप तरीके से महिमा सिंह से तीसरी शादी कर ली है. पवन सिंह के बर्थडे पार्टी से शुरू हुई इस अफवाह को और हवा तब मिल जाती है जब पावर स्टार बार-बार महिमा सिंह के साथ दिखाई देते हैं. कुछ दिनों पहले पवन सिंह और महिमा का दो वीडियो सामने आया था, जिसके पहले वीडियो में महिमा पवन सिंह के एकदम बगल में बैठी थीं. दूसरे वीडियो में रात के समय पवन सिंह के साथ बैठकर महिमा हाथ सेंकते नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh 3rd Marriage: बर्थडे पार्टी में महिमा सिंह के साथ पहुंचे पावर स्टार, हाथों में हाथ डाले फिर से आया वीडियो
The post Pawan Singh 3rd Marriage: फिर एक बार साथ दिखे पवन सिंह और महिमा, आखिर बार-बार साथ दिखने के पीछे क्या है माजरा? appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com