Basant Panchami 2026 Wishes: बसंत पंचमी का त्योहार आते ही चारों तरफ खुशियों की बहार छा जाती है. खेत पर सरसों की पीली चादर, बसंत की बहार और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना इन सबके मेल से ये त्योहर विशेष बन जाता है. संगीत, कला और ज्ञान की देवी सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था, इनकी पूजा से करियर में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
छात्रों के लिए ये दिन बहुत खास है. वहीं बसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त भी रहता है. इसलिए इस पर्व पर मांगलिक कार्य और नए काम की शुरुआत करना फलदायी है. इस बार बसंत पंचमी 23 जनवरी को है. इस दिन माता सरस्वती से अपनों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उन्हें ये खास मैसेज भेजकर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दें.
मां सरस्वती के दिव्य आशीर्वाद से आपका जीवन बने सफल आनंद,
शांति और समृद्धि से भर जाए आपका घर
हर ओर बरसे खुशहाली और काम बने कुशल.
माता सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मों को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार.
किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो…
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो!
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
आपको बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं. 
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा।।
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार. 
रंग बरसे पीला और छाए
सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में
बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं. 
Ganesh Jayanti 2026: गणेश जयंती कल, गौरी पुत्र की पूजा मुहूर्त, विधि जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com