Stocks to Watch: शुक्रवार 23 जनवरी को इन 16 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका – stocks to watch 23 january dlf indigo go digit home first gujarat state petronet bandhan bank mphasis cyient adani total gas ongc ashoka buildcon and more

Stocks to Watch: शुक्रवार, 23 जनवरी को शेयर बाजार में निवेशकों की नजर 16 अहम स्टॉक्स पर रहने वाली है। दिसंबर तिमाही के नतीजों, ऑर्डर अपडेट्स और कॉरपोरेट डेवेलपमेंट्स के चलते इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। कुछ कंपनियों ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। वहीं, कुछ में मुनाफे पर दबाव नजर आया है। ऐसे में इन स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग से लेकर लॉन्ग टर्म निवेश के मौके बन सकते हैं।

रियल एस्टेट कंपनी DLF का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.7 फीसदी बढ़कर ₹1,203 करोड़ रहा। रेवेन्यू 32.2 फीसदी की तेजी के साथ ₹2,020 करोड़ पहुंच गया। हालांकि, ऑपरेटिंग स्तर पर दबाव दिखा और EBITDA 2.5 फीसदी घटकर ₹389 करोड़ रह गया। इससे EBITDA मार्जिन 26.1 फीसदी से घटकर 19.3 फीसदी रह गया।

एयरलाइन कंपनी IndiGo का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 77.5 फीसदी घटकर ₹550 करोड़ रह गया। हालांकि, रेवेन्यू में 6.2 फीसदी की बढ़त रही और यह ₹23,471 करोड़ पहुंच गया। EBITDA 3.6 फीसदी बढ़कर ₹5,367 करोड़ रहा, लेकिन EBITDA मार्जिन घटकर 22.9 फीसदी रह गया। कंपनी ने इस तिमाही में ₹1,547 करोड़ का एक्सेप्शनल लॉस भी दर्ज किया।

Go Digit General Insurance ने Q3 FY26 में 37% सालाना बढ़त के साथ ₹162.9 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। प्रॉफिट बिफोर टैक्स ₹163 करोड़ रहा। इस तिमाही में कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम 8.7% बढ़कर ₹2,909 करोड़ और ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम 20.9% बढ़कर ₹2,557 करोड़ पहुंच गया। दिसंबर 2025 तक एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 18.8% की बढ़त के साथ ₹22,509 करोड़ हो गया।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Home First Finance के तीसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर ₹140.2 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹97.7 करोड़ था। इसी दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 44 फीसदी की बढ़त के साथ ₹234.8 करोड़ पहुंच गई, जो एक साल पहले ₹163.1 करोड़ थी।

Gujarat State Petronet ने दिसंबर तिमाही में मिला-जुला कंसॉलिडेटेड प्रदर्शन दर्ज किया। नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 1.5% घटकर ₹256.7 करोड़ रहा। हालांकि सालाना आधार पर यह करीब 10% बढ़ा। इस दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 2.7% QoQ गिरकर ₹4,091 करोड़ रहा और YoY करीब 10% कम हुआ।

Suryoday Small Finance Bank

Suryoday Small Finance Bank ने Q3 FY26 में सालाना आधार पर 9.6% की बढ़त के साथ ₹36.5 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। नेट इंटरेस्ट इनकम 3.2% बढ़कर ₹276.8 करोड़ रही। हालांकि, इस तिमाही में एसेट क्वालिटी पर दबाव दिखा और ग्रॉस NPA 3.80% से बढ़कर 4.35% तथा नेट NPA 5.93% से बढ़कर 6.69% हो गया।

Bluestone Jewellery and Lifestyle ने तीसरी तिमाही में मजबूत टर्नअराउंड दर्ज किया। इसका नेट प्रॉफिट ₹69 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹27.2 करोड़ का नुकसान हुआ था। रेवेन्यू सालाना आधार पर 27.5% बढ़कर ₹748.6 करोड़ पहुंच गया। EBITDA ₹50.2 करोड़ से उछलकर ₹166.7 करोड़ हो गया और मार्जिन 8.5% से बढ़कर 22.3% रहा।

Bandhan Bank के Q3 नतीजों में मुनाफे और आय दोनों पर दबाव देखने को मिला। बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51.6 फीसदी घटकर ₹205.6 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹426 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 4.5 फीसदी की गिरावट आई और यह ₹2,869 करोड़ रही।

आईटी सर्विसेज कंपनी Mphasis के तीसरी तिमाही के नतीजों में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला। कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 5.7 फीसदी घटकर ₹442 करोड़ रह गया। हालांकि, रेवेन्यू 2.6 फीसदी बढ़कर ₹4,002 करोड़ पहुंच गया। ऑपरेटिंग स्तर पर EBIT 2.1 फीसदी बढ़कर ₹608.7 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन मामूली गिरावट के साथ 15.2 फीसदी पर रहा।

इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी Cyient के Q3 नतीजों में मुनाफे पर दबाव दिखा। कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 28 फीसदी घटकर ₹91.8 करोड़ रह गया। हालांकि, रेवेन्यू 3.8 फीसदी बढ़कर ₹1,848.5 करोड़ पहुंच गया। EBIT 13.6 फीसदी बढ़कर ₹167 करोड़ रहा, जिससे मार्जिन 8.2 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी हो गया।

Adani Total Gas के तीसरी तिमाही के नतीजों में मुनाफे में हल्की गिरावट और ऑपरेशनल प्रदर्शन में स्थिरता देखने को मिली। कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 3.3 फीसदी घटकर ₹158.6 करोड़ रह गया। वहीं, रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़कर ₹1,639 करोड़ पहुंच गया। EBITDA 3.6 फीसदी बढ़कर ₹305 करोड़ रहा और मार्जिन 20.3 फीसदी पर स्थिर रहा।

ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म ixigo की पैरेंट कंपनी Le Travenues Technology के तीसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 56.13 फीसदी बढ़कर ₹24.2 करोड़ पहुंच गया। रेवेन्यू 31.4 फीसदी की बढ़त के साथ ₹317.5 करोड़ रहा। EBITDA 23.8 फीसदी बढ़कर ₹26.4 करोड़ पहुंच गया, हालांकि EBITDA मार्जिन घटकर 8.31 फीसदी रह गया।

सरकारी कंपनी NTPC Green Energy ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक MoU साइन किया है। इस समझौते के तहत राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स के विकास पर काम किया जाएगा। इसे देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

सरकारी तेल एवं गैस कंपनी ONGC ने जापान की Mitsui O.S.K. Lines Ltd के साथ बने दो जॉइंट वेंचर में इक्विटी निवेश पूरा कर लिया है, जिससे भारत में एथेन ट्रांसपोर्ट के लिए उसकी लॉजिस्टिक्स क्षमता मजबूत होगी। कंपनी ने Bharat Ethane One IFSC और Bharat Ethane Two IFSC में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 2-2 लाख शेयर खरीदे हैं। ₹40 करोड़ के इस निवेश के बाद ONGC दोनों कंपनियों में 50% की जॉइंट वेंचर पार्टनर बन गई है।

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Ashoka Buildcon को पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, दमन से ₹308 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट दमन में लाइट हाउस के पास जामपोरे सी फ्रंट रोड को पारकोटा शेरी स्थित देवका सी फ्रंट रोड से जोड़ने से जुड़ा है। कंपनी को इस सिग्नेचर ब्रिज का डिजाइन और निर्माण 30 महीनों के भीतर पूरा करना होगा।

Syngene International ने Q3 FY26 में मुनाफे में तेज गिरावट दर्ज की और नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 88.5% घटकर ₹15 करोड़ रह गया। इस दौरान रेवेन्यू 2.8% YoY गिरकर ₹917 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 25.9% घटकर ₹209.2 करोड़ पर आ गया। नतीजतन, EBITDA मार्जिन 30% से घटकर 22.8% रह गया, जो ऑपरेशनल दबाव को दिखाता है।

Upper Circuit Stocks: इन 9 शेयरों में लगा 20% का अपर सर्किट, क्या आपने भी किसी में लगा रखा है पैसा?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com