
Bajaj Group Stock: FMCG कंपनी Bajaj Consumer Care के शेयर गुरुवार, 22 जनवरी को तेज उछाल के साथ कारोबार करते दिखे। दिसंबर 2025 तिमाही (Q3 FY26) के नतीजे आते ही शेयर 20% चढ़कर ₹296.90 पर पहुंच गया। यह NSE पर इसका अपर सर्किट लेवल है। इस तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप ₹3,878.06 करोड़ पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही में 83% बढ़ा मुनाफा
Bajaj Consumer Care का दिसंबर तिमाही (Q3 FY26) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 83% बढ़कर ₹46.37 करोड़ रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने ₹25.31 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था।
तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू ₹306.09 करोड़ रहा। यह पिछले साल के ₹234.41 करोड़ के मुकाबले 30.57% ज्यादा है। वहीं कुल खर्च 20.9% बढ़कर ₹254.95 करोड़ पहुंच गया। अन्य आय को मिलाकर कंपनी की कुल आय 28.66% बढ़कर ₹311.38 करोड़ रही।
मैनेजमेंट का नजरिया क्या कहता है
Bajaj Consumer ने अपने इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में कहा है कि महंगाई में नरमी, सरकार की सहायक नीतियां और कृषि का मजबूत माहौल कंजम्प्शन ग्रोथ की वापसी के लिए अच्छा माहौल बना रहे हैं। मैनेजमेंट को आगे मांग में सुधार की उम्मीद है।
कंपनी के मुताबिक, हेयर और कोकोनट ऑयल से जुड़ा कारोबार अब करीब $2 बिलियन की कैटेगरी बन चुका है। इसमें मार्जिन मजबूत बने हुए हैं। पिछले तीन साल में इस कैटेगरी में वॉल्यूम 4.5% और वैल्यू 8.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
ADHO और बाकी पोर्टफोलियो का प्रदर्शन
बजाज कंज्यूमर ने बताया कि Almond Drops Hair Oil (ADHO) में डबल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ के चलते घरेलू कारोबार ने अच्छा प्रदर्शन किया। लो यूनिट पैक्स, खासकर सैशे, में रिकवरी जारी है और इनमें मजबूत मोमेंटम बना हुआ है।
नॉन-ADHO पोर्टफोलियो में मिड सिंगल-डिजिट ग्रोथ रही। वहीं Bajaj Coconut Portfolio में हाई सिंगल-डिजिट वैल्यू ग्रोथ दर्ज की गई और Banjara ब्रांड में मिड-टीन वैल्यू ग्रोथ देखने को मिली।
बजाज कंज्यूमर के शेयरों का हाल
बजाज कंज्यूमर का शेयर 6 नवंबर 2025 को ₹310 के 52-वीक हाई तक गया था। वहीं 7 अप्रैल 2025 को ₹151 इसका 52-वीक लो रहा था।
पिछले एक हफ्ते में शेयर 4.86% चढ़ा है। एक महीने में इसमें 12.46%, तीन महीनों में 8.96% और छह महीनों में 21.18% की बढ़त देखी गई है। साल की शुरुआत से अब तक यानी YTD आधार पर शेयर 15.57% ऊपर है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com