Amir Khan GF: गौरी से पहले ही शादी कर चुके हैं आमिर खान? खुद सामने आ कर दिया बयान, फैंस को चौंकाया

Amir Khan GF: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपनी फिल्मों से नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. इस बार वजह बनी हैं उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट, जिनके लिए आमिर ने खुलकर अपने दिल की बात कही है.

“पहले ही कर चुके हैं शादी”

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा कि वे दिल से गौरी से पहले ही शादी कर चुके हैं. आमिर का यह बयान सुनकर उनके फैंस थोड़े हैरान भी रह गए और भावुक भी. आमिर ने साफ कहा कि कानूनी शादी कब होगी इसका फैसला भविष्य में किया जाएगा, लेकिन उनका रिश्ता बेहद मजबूत है और दोनों एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हैं.

आमिर पहले ही कर चुके हैं दो शादियां

फिलहाल, आमिर और गौरी लिव-इन रिलेशनशिप में हैं और मुंबई के एक खूबसूरत अपार्टमेंट में साथ रह रहे हैं. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं और 2025 में आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी को सार्वजनिक तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में एक्सेप्ट किया था. अगर आमिर की निजी जिंदगी की बात करें तो वे इससे पहले वे दो शादियां कर चुके हैं. पहली पत्नी रीना दत्ता से उनके दो बच्चे हैं, जबकि दूसरी पत्नी किरण राव से उनका एक बेटा है. किरण से अलग होने के बाद आमिर की जिंदगी में गौरी आईं, और अब दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस नजर आ रहे हैं.

यह भी पढे़ं: Tara Sutaria and Veer Breakup Rumours: तारा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच वीर ने कह दी दिल की बात, हैरान हुए फैंस

प्रीमियर नाइट पर भी साथ दिखे थे आमिर-गौरी

बॉलीवुड में इन दिनों आमिर खान अपने नए प्रोजेक्ट ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म रिलीज से पहले मुंबई में इसकी एक भव्य स्टार-स्टडेड प्रीमियर नाइट रखी गई, जहां ग्लैमर के साथ-साथ रिश्तों की मिठास भी देखने को मिली. इस खास मौके पर आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे और दोनों ने खुलेआम हाथ थामकर कैमरों के सामने पोज दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मैचिंग आउटफिट से दिखाई बॉन्डिंग

प्रीमियर में आमिर और गौरी की जोड़ी सबका ध्यान खींचती नजर आई. गौरी ब्लैक आउटफिट में बेहद सादगी और ग्रेस के साथ दिखीं, वहीं आमिर भी उनसे मैच करते हुए अलग ही खुश नजर आए. दोनों की बॉन्डिंग साफ झलक रही थी. सिर्फ आमिर ही नहीं, उनके कजिन इमरान खान भी अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन के साथ पहुंचे. खास बात ये रही कि ‘हैप्पी पटेल’ के जरिए इमरान करीब 10 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. इमरान और लेखा ने भी हाथ में हाथ डालकर पैपराजी को पोज दिए, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

हैप्पी पटेल का ट्रेलर

The post Amir Khan GF: गौरी से पहले ही शादी कर चुके हैं आमिर खान? खुद सामने आ कर दिया बयान, फैंस को चौंकाया appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com