
Dhurandhar Box Office Collection Day 48: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां बड़े स्टार की फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही, वहीं रणवीर सिंह की एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म को रिलीज हुए अब 48 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसका क्रेज अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहा. आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने अपने सातवें हफ्ते में भी ऐसी कमाई की है, जिसने ट्रेड एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है.
48 दिन भी करोड़ों में हुई कमाई
फिल्म ने अपने 48वें दिन यानी सातवें बुधवार को करीब 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसी के साथ ‘धुरंधर’ का भारत में नेट कलेक्शन 829.40 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. इतना ही नहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी लगभग 1322 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इस शानदार प्रदर्शन के चलते ‘धुरंधर’ अब भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है.
हैप्पी पटेल का हाल बेहाल
दूसरी ओर, आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है. 16 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स कमजोर रहा. वीर दास स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. पहले पांच दिनों में फिल्म की कुल कमाई करीब 4.5 करोड़ रुपये तक ही पहुंच सकी. फिल्म में आमिर खान और इमरान खान के कैमियो भी थे, लेकिन इसके बावजूद फिल्म दर्शकों को बांध नहीं सकी.
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो ‘धुरंधर’ की कमाई की रफ्तार तब तक बनी रह सकती है, जब तक सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को रिलीज नहीं हो जाती. एक तरफ जहां ‘हैप्पी पटेल’ पहले हफ्ते में ही सिनेमाघरों से हटने की कगार पर है, वहीं ‘धुरंधर’ अपने 48वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar: रणवीर सिंह संग एज गैप पर सारा अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे भरोसा था कि ये सही है’
ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 47: 47वें दिन बरकरार है ‘धुरंधर’ का जलवा, कलेक्शन देख उड़ जायेंगे होश
The post Dhurandhar Box Office Collection Day 48: ‘धुरंधर’ की आंधी में उड़ गई अमीर खान की ‘हैप्पी पटेल’, 48वें दिन भी हुई करोड़ों में कमाई appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com