Aaj Ka Mausam 22 January 2026: दिल्ली समेत पूरे भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली-NCR में धुंध का कहर जारी है, वहीं पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ समेत कई शहरों में सुबह-शाम की ठिठुरन है, लेकिन दिन में धूप खिलने से हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है, ठिठुरन से राहत भी मिल रही है. IMD ने 28 दिसंबर तक उत्तर और दक्षिण भारत के 12 राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है.
—विज्ञापन—— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) January 21, 2026
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान
IMD के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. इसके असर से आज और कल 23 जनवरी को उत्तर भारत में कहीं हल्की बारिश और कहीं बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. गरज चमक के साथ ओले गिरने और तूफानी हवाएं चलने की भी संभावना है. वहीं कुछ राज्यों में सुबह-शाम घना कोहरा छाने से भी ठिठुरन बढ़ सकती है.
26 से 28 जनवरी के बीच एक्टिव होंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ
IMD के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ 26 से 28 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पछुआ हवाओं के साथ एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्वी ईरान के ऊपर मौजूद है. उत्तर भारत में 120 समुद्री मील की रफ्तार वाली पछुआ जेट स्ट्रीम चल रही है. उत्तर-पश्चिमी भारत में 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है, जो उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करेगा.
IMD-Weather Alert (22–23 January 2026)
Due to an intense Western disturbance, light to moderate rainfall/snowfall at most places with isolated heavy falls likely over the Western Himalayan region and light to moderate rainfall at a few places on the plains of northwest India on… pic.twitter.com/9ut3Ew7yPJ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 21, 2026
मौसम विभाग का इन राज्यों में बारिश होने का अनुमान
बता दें कि 2 पश्चिमी विक्षोभ के असार से 22 और 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश और भारी बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 23 जनवरी को बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 23 जनवरी को पंजाब गरज चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान में बिजली गिरने और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटा) के साथ बारिश होने का अनुमान है. 24 और 25 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में 24 से 26 जनवरी के दौरान घना कोहरा छा सकता है.
Read More at hindi.news24online.com