Anupama Twist: अनुपमा को चप्पल से मारने आएगी एक औरत, चॉल वाले अनु को देंगे धमकी, सपोर्ट सिस्टम बनेगी बा

Anupama Twist: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग, अनु से मिलता है. पराग कहता है कि वह जानता है कि अनु किसी को धोखा नहीं दे सकती. अनुपमा पराग से रजनी के खिलाफ उसकी मदद करने के लिए कहती है. पराग उसे बताता है कि रजनी के साथ मिलकर उसने इस प्रोजेक्ट में अपना सबकुछ लगा दिया है. पराग उसे बताता है कि उसने अपना घर भी गिरवी रख दिया है. पराग, अनु से उसक साथ मांगता है. वह कहता है कि अगर प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ तो वह और उसका परिवार सड़क पर आ जाएंगे. अनु ये सुनकर वापस चॉल आ जाती है.

अनुपमा को चप्पल से मारने आएगी एक औरत

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि चॉल के लोग अनु का सामान फेंक देते हैं. एक औरत अनु को चप्पल से मारने वाली होती है, तभी सरिता आकर उसे रोक लेती है. वह अनु का साथ देती है. सरिता कहती है कि अनु की एक गलती की वजह से कोई उसका साथ खराब बर्ताव नहीं कर सकता. चॉल वाले अनुपमा को चॉल से जाने के लिए कहती है. अनु चॉल के बाहर जाकर एक शेल्टर बनाती है और उसमें रहती है. प्रीत, सरिता, अनीता, सुनीता, परी और ईशानी अनुपमा के साथ खड़ी होती हैं. चॉल वाले उन्हें चेतावनी देते हैं कि उसका साथ देने पर उन्हें भी अंजाम भुगतना पड़ेगा. दूसरी तरफ तोशू अपने घर पर सबको बताता हैं कि पराग ने अपना घर गिरवी रखा है और अब उसकी हार तय है.

रजनी के खिलाफ शिकायत करेगी अनुपमा

अनु, राही और प्रेम से वापस घर जाने के लिए कहती है और पराग का सपोर्ट करने के लिए कहती है. लीला, अनु को हिम्मत देती है और रजनी के खिलाफ कमजोर नहीं पड़ने की बात कहती है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस स्टेशन में अनुपमा, रजनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराती है. इंस्पेक्टर उससे सबूत मांगता है. रजनी वहां पहुंच जाती है और कहती है कि अनु के पास कोई सबूत नहीं है. अनु उसे चुनौती देती है कि सच ज्यादा दिन तक छिपा नहीं रह सकता.

यह भी पढ़ें- Anupama Twist: अनु के विश्वास का गला घोंटेगी रजनी, इस शख्स की वजह से चॉल पर नहीं चलेगा बुलडोजर

The post Anupama Twist: अनुपमा को चप्पल से मारने आएगी एक औरत, चॉल वाले अनु को देंगे धमकी, सपोर्ट सिस्टम बनेगी बा appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com