
Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी उठा-पटक दिखी। शुरुआती रौनक के बाद एक बार मुनाफावसूली की तेज आंधी आई और फिर इसने जोरदार रिकवरी की लेकिन फिर यह धड़ाम हो गया। आज सेंसेक्स (Sensex) 270.84 प्वाइंट्स यानी 0.33% की फिसलन के साथ 81,909.63 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 75.00 प्वाइंट्स यानी 0.30% की गिरावट के साथ 25,157.50 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
CreditAccess Grameen । मौजूदा भाव: ₹1351.90 (+9.00%)
Dalmia Bharat । मौजूदा भाव: ₹2229.00 (+1.42%)
LG Electronics India । मौजूदा भाव: ₹1373.90 (+1.22%)
Thangamayil Jewellery । मौजूदा भाव: ₹3892.55 (+4.79%)
Abbott India । मौजूदा भाव: ₹27687.70 (+1.74%)
RMC Switchgears । मौजूदा भाव: ₹366.00 (+4.29%)
Shoppers Stop । मौजूदा भाव: ₹342.90 (-5.86%)
Andhra Cements । मौजूदा भाव: ₹58.20 (-4.92%)
Capri Global Capital । मौजूदा भाव: ₹168.00 (-4.11%)
Rathi Bars । मौजूदा भाव: ₹23.50 (-9.68%)
CreditAccess Grameen । मौजूदा भाव: ₹1351.90 (+9.00%)
दिसंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे पर कई ब्रोकरेज फर्मों ने क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण की रेटिंग अपग्रेड की तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 14.66% उछलकर ₹1422.10 पर पहुंच गए। ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने इसकी होल्ड रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी और टारगेट प्राइस को ₹1310 से बढ़ाकर ₹1,630 कर दिया। सीएलएसए ने भी रेटिंग को अपग्रेड कर होल्ड से खरीदारी की और टारगेट प्राइस ₹1450 पर फिक्स किया है।
Dalmia Bharat । मौजूदा भाव: ₹2229.00 (+1.42%)
डालमिया भारत ने दिसंबर 2025 तिमाही के धमाकेदार नतीजे पेश किए तो इसके शेयर रॉकेट बन गए और आज इंट्रा-डे में 2.02% उछलकर ₹2242.15 पर पहुंच गए। दिसंबर 2025 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 94% उछलकर ₹122 करोड़ और रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹3,506 करोड़ पर पहुंच गया।
LG Electronics India । मौजूदा भाव: ₹1373.90 (+1.22%)
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने ₹1630 के टारगेट प्राइस और खरीदारी की रेटिंग के साथ एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.59% उछलकर ₹1378.95 पर पहुंच गए।
Thangamayil Jewellery । मौजूदा भाव: ₹3892.55 (+4.79%)
दिसंबर 2025 तिमाही में थंगमयिल ज्वैलरी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 119% बढ़कर ₹104.78 करोड़ और रेवेन्यू 112% उछलकर ₹2,401.21 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.65% उछलकर ₹3998.70 पर पहुंच गए।
Abbott India । मौजूदा भाव: ₹27687.70 (+1.74%)
एबॉट इंडिया के सीईओ Morten Wierod ने वैश्विक रेवेन्यू में भारतीय कारोबार की हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.73% उछलकर ₹27687.70 पर पहुंच गए। सीईओ ने मजबूत ऑर्डर बुक और एनर्जी विस्तार के मौकों के देखते हुए भारत को वर्ष 2030 से पहले चौथे से तीसरे सबसे बड़े बाजार के रूप में बनाने की योजना तैयार की है।
RMC Switchgears । मौजूदा भाव: ₹366.00 (+4.29%)
₹27.94 करोड़ के अहम कॉन्ट्रैक्ट पर आरएमसी स्विचगियर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.64% उछलकर ₹377.75 पर पहुंच गए।
Shoppers Stop । मौजूदा भाव: ₹342.90 (-5.86%)
दिसंबर तिमाही में मार्जिन पर दबाव और मुनाफे में भारी गिरावट के चलते शॉपर्स स्टॉप के शेयर आज इंट्रा-डे में 11.75% टूटकर ₹321.45 पर आ गए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 70% गिरकर ₹16.12 करोड़ रह गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 11% घटकर ₹217.9 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 240 बेसिस पॉइंट घटकर 15.4% पर आ गया।
Andhra Cements । मौजूदा भाव: ₹58.20 (-4.92%)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर आंध्रा सीमेंट्स का शुद्ध घाटा बढ़कर ₹43.70 करोड़ से बढ़कर ₹44.00 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.92% टूटकर ₹58.20 पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
Capri Global Capital । मौजूदा भाव: ₹168.00 (-4.11%)
कैप्री ग्लोबल कैपिटल से बीएसई ने शेयरों में उठा-पटक को लेकर सवाल पूछे तो आज इसके भाव इंट्रा-डे में 4.62% टूटकर ₹167.10 पर आ गए। कंपनी की यह सफाई भी गिरावट थाम नहीं पाई कि कोई प्राइस सेंसिटिव इंफॉर्मेशन पेंडिंग नहीं है।
Rathi Bars । मौजूदा भाव: ₹23.50 (-9.68%)
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर राठी बार्स का रेवेन्यू 18% बढ़कर ₹90.62 करोड़ पर पहुंचा लेकिन रेवेन्यू 20.61% गिरकर ₹70.32 लाख पर आया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 10.65% टूटकर ₹23.25 पर आ गए।
Read More at hindi.moneycontrol.com