
Border 2 First Review: साल 2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक, सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जे.पी. दत्ता की 1997 में आई ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल को अनुराग सिंह ने को-राइट और डायरेक्ट किया है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. अब जब फिल्म की रिलीज में सिर्फ दो दिन बचे हैं, उससे पहले ही इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है. ऐसे में अगर आप टिकट बुक करने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि शुरुआती रिएक्शन क्या कह रहे हैं.
बॉर्डर 2 फर्स्ट रिव्यू
हाल ही में फिल्म की सेंसर स्क्रीनिंग हुई, जिसके बाद ‘बॉर्डर 2’ का पहला सोशल मीडिया रिव्यू X पर सामने आया. इस वायरल ट्वीट में लिखा गया है कि ‘बॉर्डर 2’ की सेंसर स्क्रीनिंग के दौरान जिस सीन पर लोग रो पड़े, वह तब आता है जब सनी देओल का किरदार अपने शहीद बेटे का अंतिम संस्कार करता है. पोस्ट के मुताबिक यह सीन इतना भावुक है कि किसी भी पिता की आंखों में आंसू आ सकते हैं. ट्वीट में यह भी कहा गया है कि भले ही आर्मी परिवार इमोशनल रूप से मजबूत होते हैं, लेकिन आखिर वे भी इंसान ही होते हैं.
Sunny Deol has done 100% justice to the role of Major General and Maha Vir Chakra (MVC) HS Kler Ji in #Border2 as per censor screening feedback and he stands out with his lionesque aura 🔥 pic.twitter.com/N4vk8JmI43
— Abhishek (@vicharabhio) January 20, 2026
इसी सोशल मीडिया अकाउंट से एक और पोस्ट किया गया, जिसमें फिल्म में सनी देओल की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की गई है. पोस्ट में उनके अंदाज को “शेर जैसा” बताया गया और कहा गया कि फिल्म में उनकी दहाड़ बिल्कुल बब्बर शेर जैसी लगती है, जिसकी वजह से वह पूरी फिल्म में अलग चमकते नजर आते हैं.
सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ में जान फूंक दी
सेंसर स्क्रीनिंग से जुड़े फीडबैक के मुताबिक, सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ में मेजर जनरल और महावीर चक्र (MVC) एच.एस. क्लेर जी के किरदार में जान फूंक दी है. उनकी एक्टिंग को लेकर कहा गया है कि उन्होंने इस किरदार के साथ पूरा न्याय किया है और फैंस उनकी परफॉर्मेंस को पूरे नंबर देने वाले हैं.
The scene where people wept in the censor screening of #Border2 was when Sunny Deol's character performed the last rites of his martyred son in the movie. High on emotions that will make any father cry. Even though Army families are emotionally strong, they're humans after all. pic.twitter.com/4cUk1BsnfL
— Abhishek (@vicharabhio) January 20, 2026
2026 के बॉक्स ऑफिस के लिए क्यों अहम है ‘बॉर्डर 2’?
साल 2026 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस के लिहाज से खास नहीं रही. जनवरी की शुरुआत में ‘इक्कीस’ और ‘द राजा साब’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन वे दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल नहीं हो सकीं. दिसंबर 2025 से सिनेमाघरों में चल रही ‘धुरंधर’ ही इस दौरान अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही. ऐसे में 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही ‘बॉर्डर 2’ से उम्मीद की जा रही है कि वह बॉक्स ऑफिस की सुस्ती तोड़ सकती है.
बॉर्डर 2 स्टार कास्ट
बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी लीड रोल में हैं. वहीं, एक्ट्रेस मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: AR Rahman ने ऐसा क्या कह दिया कि अनूप जलोटा ने उन्हें दे दी दोबारा हिंदू बन जाने की सलाह? ‘जय हो’ से लेकर ‘छावा’ तक फैला मामला
The post Border 2 First Review: सनी देओल का दमदार कमबैक या सिर्फ नॉस्टैल्जिया का असर? टिकट बुक करने से पहले जानिए कैसी है ‘बॉर्डर 2’ appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com