Waaree Energies Q3 Results: सोलर कंपनी का मुनाफा 26% बढ़ा, रेवेन्यू-मार्जिन में भी उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक – waaree energies q3 results profit jumps 26 percent revenue and margin surge solar stock in focus

Waaree Energies Q3 Results: दिग्गज सोलर कंपनी Waaree Energies ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 26% बढ़कर ₹1,062 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछली तिमाही (Q2) में यह ₹842 करोड़ था।

दिसंबर तिमाही में Waaree Energies का रेवेन्यू 24.7% की बढ़त के साथ ₹7,656 करोड़ रहा। इससे पहले सितंबर तिमाही में Waaree Energies का रेवेन्यू ₹6,065 करोड़ था। यानी बिक्री के मोर्चे पर भी कंपनी ने मजबूत ग्रोथ दिखाई है।

EBITDA में 37% से ज्यादा की बढ़ोतरी

दिसंबर तिमाही में Waaree Energies का EBITDA तिमाही आधार पर 37.2% बढ़कर ₹1,928 करोड़ हो गया। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा ₹1,405 करोड़ था।

EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 25.5% पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही में 23.2% था। कंपनी का कहना है कि यह सुधार बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज की वजह से हुआ है।

नए लेबर कोड को लेकर एकमुश्त प्रावधान

नए लेबर कोड को ध्यान में रखते हुए Waaree Energies ने ₹7.14 करोड़ का एकमुश्त प्रावधान किया है। इसमें 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए कर्मचारी लाभ से जुड़ा खर्च शामिल है।

कंपनी ने बताया कि सरकार इस से जुड़े नियमों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया में है। जैसे ही ये नियम लागू होंगे, उनके असर का आकलन किया जाएगा और लागू अकाउंटिंग स्टैंडर्ड के मुताबिक उसे खातों में शामिल किया जाएगा।

Waaree Energies के शेयरों का हाल

Waaree Energies के शेयर बुधवार, 21 जनवरी को NSE पर 2.82% गिरकर ₹2,435.70 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 20.45% टूट चुका है। वहीं, 1 साल में यह 8.89% नीचे आया है। इस कंपनी का मार्केट कैप 69.45 हजार करोड़ रुपये है।

Waaree Energies का बिजनेस क्या है

Waaree Energies का बिजनेस मुख्य रूप से रिन्यूएबल एनर्जी, खासकर सोलर पावर से जुड़ा है। कंपनी सोलर मॉड्यूल और सोलर सेल्स का निर्माण करती है और भारत के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी इनकी सप्लाई करती है।

इसके अलावा Waaree Energies सोलर पावर प्रोजेक्ट्स की EPC सेवाएं, यानी डिजाइन, इंजीनियरिंग, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस का काम भी करती है। कंपनी का फोकस यूटिलिटी स्केल सोलर प्रोजेक्ट्स, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सोलर सॉल्यूशंस और एक्सपोर्ट मार्केट पर है। इससे इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा देश और विदेश दोनों से आता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com