Tata Communications Q3 Results: शुद्ध मुनाफा 55% बढ़कर ₹365 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 7% उछला – tata communications q3 results net profit jumps 55 percent to rs 365 crore revenue up 7 percent

Tata Communications Q3 Results: टाटा कम्युनिकेशंस ने बुधवार 21 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 55% बढ़कर 365 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 236 करोड़ रुपये रहा था।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7% बढ़कर 6,189 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 5,798 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का डेटा रेवेन्यू इस दौरान 9.3% बढ़कर Rs 5,359 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में Rs 4,903 करोड़ था।

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 5,914 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पहले सितंबर तिमाही में 5,807 करोड़ रुपये और पिछले साल इसी तिमाही में 5,441 करोड़ रुपये रहा था। यानी तिमाही आधार पर 2% और सालाना आधार पर 9% की बढ़ोतरी। जिन मदों में सबसे अधिक खर्च हुआ, उनमें नेटवर्क और ट्रांसमिशन खर्च, एम्प्लॉई बेनिफिट्स और फाइनेंस कॉस्ट शामिल थे।

टाटा कम्युनिकेशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एएस लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि यह परफॉर्मेंस कंपनी के “बढ़ते मार्जिन और हेल्दी ऑर्डर बुक के साथ डेटा-आधारित ग्रोथ को आगे बढ़ाने पर डिसिप्लिन्ड फोकस” को दिखाता है।

लक्ष्मीनारायणन ने कहा, “हम पूरे बिजनेस में रफ्तार पकड़ रहे हैं, और जिस कैपेबिलिटी शिफ्ट में हमने इन्वेस्ट किया है, वह अब कस्टमर्स के लिए मजबूत प्रोडक्ट्स और बेहतर एग्जिक्यूशन में बदल रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि आने वाले लॉन्च कंपनी को सस्टेनेबल ग्रोथ के अगले फेज के लिए अच्छी स्थिति में लाएंगे।

कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर कबीर अहमद शाकिर ने कहा कि दिसंबर तिमाही एक “मजबूत तिमाही” थी, जिसमें मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और लगातार सुधरते मार्जिन थे, जिसे डिसिप्लिन्ड एग्जिक्यूशन का सपोर्ट मिला। उन्होंने कहा कि टाटा कम्युनिकेशंस के कैपिटल एफिशिएंसी पर लगातार फोकस ने इसकी बैलेंस शीट को मजबूत किया है और इसकी ग्रोथ प्रायोरिटीज को फंड करने में मदद कर रहा है।

शेयरों का हाल

टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर बुधवार 21 जनवरी को 5.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,619 रुपये के स्तर पर बंद हुए। जनवरी महीने में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 10.6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com