Amagi Media Labs IPO Listing: 12% डिस्काउंट पर लिस्ट ₹361 का शेयर, आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पांस – amagi media labs ipo listing shares debut at 12 percent discount amagi media labs share price jumps further nse bse

Amagi Media Labs IPO Listing: क्लाउड-बेस्ड ब्रॉडकास्ट सर्विसेज मुहैया कराने वाली एमागी मीडिया लैब्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 30 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹361 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹317.00 और NSE पर ₹318.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि करीब 12% पूंजी ही घट गई। हालांकि कमजोर लिस्टिंग के बाद शेयरों ने रिकवरी की कोशिश की लेकिन आईपीओ निवेशक फायदे में नहीं पहुंच पाए। उछलकर BSE पर यह ₹357.50 (Amagi Share Price) पर पहुंच गया। हालांकि ऊपरी लेवल पर हल्की मुनाफावसूली के साथ दिन के आखिरी में यह ₹348.00 पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 3.60% घाटे में हैं।

Amagi Media Labs IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

एमागी मीडिया लैब्स का ₹1,789 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13-16 जनवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 30.24 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 33.13 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 38.26 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 9.54 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹816 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹5 की फेस वैल्यू वाले 2,69,42,343 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹550.06 करोड़ टेक और क्लाउड इंफ्रा में निवेश और बाकी पैसे अधिग्रहण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Amagi Media Labs के बारे में

वर्ष 2008 में बनी एमागी मीडिया लैब्स क्लाउड-बेस्ड ब्रॉडकास्ट और कनेक्टेड टीवी टेक्नोलॉजी बिजनेस में है। यह ट्रेडिशनल टीवी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन से जुड़ी सर्विसेज देती है। इसके जरिए ब्रॉडकास्टर्स, कंटेट ओनर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को FAST (फ्री ऐड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग टीवी) प्लेटफॉर्म्स पर लाइव लिनियर चैनल्स लॉन्च करने, मैनेज करने औऱ मोनेटाइज करने की सुविधा देती है। इसके प्रोडक्ट्स में क्लाउड प्लेटआउट, कंटेंट शेड्यूलिंग, ऐड इंसर्टेशन और डेटा एनालिटिक्स टूल्स हैं। अमेरिका, यूरोप और एशिया में दमदार मौजूदगी के साथ यह 100 से अधिक देशों में 2 हजार से अधिक चैनल डिप्लॉयमेंट्स और 700 से अधिक कंटेंट ब्रांड्स को सर्विसेज दे रही है। इसके चलते मीडिया कंपनियों की इंफ्रा लागत काफी कम हुई है और रेवेन्यू के मौके बढ़े हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹321.27 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में घटकर ₹245.00 करोड़ और फिर फिर वित्त वर्ष 2025 में घटकर ₹68.71 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम लगातार बढ़ी और सालाना 19% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹1,223.31 करोड़ पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2025 में कंपनी को ₹6.47 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹733.93 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com