
Hindustan Zinc Share Price: चांदी की बढ़ती चमक ने हिंदुस्तान जिंक के शेयरों को भी चमक बढ़ा दी है। इसके शेयर आज 3% से अधिक उछलकर 16 महीने के हाई पर पहुंच गया। वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयर लगातार सात कारोबारी दिनों में सिर्फ एक दिन को छोड़ बाकी दिन ऊपर चढ़े हैं। इस बढ़त के साथ ही हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज बीएसई पर 3.51% उछलकर ₹587.65 के भाव पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए अगस्त 2024 के बाद का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी के चलते भाव अब भी मजबूत हैं। फिलहाल यह 1.62% की बढ़त के साथ ₹576.95 पर है। 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹378.65 पर था।
Silver Price: कितनी बढ़ी चांदी की चमक?
मार्च एक्सपायरी वाला चांदी का फ्यूचर आज 4% से अधिक उछलकर प्रति किग्रा ₹2,05,934 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह पहली बार है, जब चांदी के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स ₹2.05 लाख के पार पहुंचे हैं। मई और जुलाई की एक्सपायरी वाली चांदी का फ्यूचर्स भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। मई की एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर ₹2,08,796और जुलाई की एक्सपायरी वाला ₹2,12,334 पर आज पहुंच गया। वैश्विक लेवल पर बात करें चांदी का स्पॉट भाव भी उछलकर प्रति औंस $66 के भाव पर पहुंच गया। पहली बार इसने $65 का लेवल पार किया।
पीएल वेल्थ के प्रमुख (प्रोडक्ट एंड फैमिली ऑफिस) राजकुमार सुब्रमणियन का कहना है कि भारतीय निवेशकों के लिए गोल्ड अभी भी मुख्य सेफ एसेट बना हुआ है लेकिन चांदी भी अब बड़ी हो रही है। वैश्विक ग्रोथ और एनर्जी ट्रांजिशन, दोनों को लेकर यगह एक लीवरेज्ड निवेश के रूप में तेजी से काम कर रही है। मॉनीटरी और इंडस्ट्रियल मेटल की दोहरी भूमिका में ब्याज दरों में बदलाव, डॉलर के उतार-चढ़ाव और मैन्यूफैक्चरिंग की डिमांड का चांदी पर काफी असर दिखता है।
उनका कहना है कि चांदी की भूमिका अब बढ़ रही है। इंडस्ट्री में इसके बढ़ते इस्तेमाल के साथ-साथ ईटीएफ और डिजिटिल प्लेटफॉर्म के जरिए बढ़ती खुदरा भागीदारी के साथ चांदी अब तेजी से निवेश के शानदार मौके के तौर पर उभर रही है। राजकुमार सुब्रमणियन का कहना है कि सोलर मैन्युफैक्चरिंग और ईवी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक इसके इस्तेमाल से भाव को सपोर्ट मिला है। इसे इकनॉमिक ग्रोथ और वैश्विक अनिश्चितता, दोनों से सपोर्ट मिला है।
क्यों चढ़ रहा Hindustan Zinc का शेयर और कितना जाएगा ऊपर?
चांदी में तेज उछाल से हिंदुस्तान जिंक के शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला। भारत में सबसे अधिक चांदी यही बनाती है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ₹660 के टारगेट प्राइस और खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। जेफरीज का कहना है कि चांदी और जिंक की बढ़ती कीमतों से इसे बड़ा फायदा मिल रहा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में इसका ईपीएस 22% और वित्त वर्ष 2027 में 29% की मजबूत रफ्तार से बढ़ सकता है जबकि FY28 में 7% की बढ़ोतरी का अनुमान है। जेफरीज को कंपनी के मजबूत कैश फ्लो और RoE की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि चूंकि कंपनी के ईबीआईटी में चांदी की हिस्सेदारी बढ़ रही है तो इसका वैल्यूएशन सही है। रिस्क की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि चांदी या जिंक की कीमतों में गिरावट से इसे झटका लग सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com